
गर्मियों की छुट्टियों में अतिरिक्त दबाव को देखते हुए रेलवे विशेष होली डे एवं समर स्पेशल ट्रेन शुरू करेंगी।
भीलवाड़ा।
गर्मियों की छुट्टियों में अतिरिक्त दबाव को देखते हुए रेलवे विशेष होली डे एवं समर स्पेशल ट्रेन शुरू करेंगी। ट्रेनों को लेकर भीलवाड़ा कम्प्यूटीकृत रेलवे आरक्षण केन्द्र पर ट्रेनों का आरक्षण शुरू हो गया है, कुछ ट्रेनों की वापसी तिथि को लेकर अभी स्थिति स्पष्ट नहीं होने से उन ट्रेनों की आरक्षण बुकिंग नहीं खुली है। इंटरनेट के जरिए भी ऑनलाइन सेवा उपलब्ध है।
जयपुर-बान्द्रा
रेलवे विशेष समर स्पेशल जयपुर-बान्द्रा (09723) ट्रेन का ठहराव भीलवाड़ा में 12.57 बजे होगा ये ट्रेन प्रत्येक बुधवार को जयपुर से रवाना हो कर भीलवाड़ा पहुंचेगी। ये ट्रेन 4 अप्रेल से 13 जून तक संचालित होगी। 5 अप्रेल को बान्द्रा से ये ट्रेन (09724) सुबह 6.15 बजे रवाना हो कर रात नौ बजे भीलवाड़ा पहुंचेगी।
उदयपुर से दिल्ली सराय रोहिल्ला
उदयपुर से दिल्ली सराय रोहिल्ला (22985) के बीच वाया अजमेर होते हुए राजस्थान हमसफर ट्रेन का संचालन होगा। यह गाड़ी 24 फरवरी से सप्ताह में एक दिन चलेगी। 24 फरवरी से प्रत्येक शनिवार उदयपुर से रात्रि 11.10 बजे रवाना होकर ये ट्रेन रात भीलवाड़ा में रात्रि 12.57 बजे पहुंचेगी, जबकि अगले दिन दोपहर 12.15 बजे दिल्ली सराय रोहिल्ला पहुंचेगी। प्रत्येक रविवार दिल्ली सरायरोहिल्ला से शाम 4.20 बजे रवाना होकर सोमवार सुबह 4.55 बजे उदयपुर पहुंचेगी। अजमेर में इस गाड़ी का आगमन रात्रि 11.20 बजे और प्रस्थान समय 11.30 बजे होगा। टे्रन में 16 थर्ड एसी के कोच होंगे।
बैंगलोर व बान्द्रा
भीलवाड़ा के यात्रियों को बैंगलोर व बान्द्रा के लिए चित्तौडग़ढ़ रेलवे से भी समर स्पेशल ट्रेन मिल सकेंगी। उदयपुर- बैंगलौर- मैसूर हफसफर ट्रेन (19667) हर सोमवार को संचालित होगी। ये ट्रेन बैंगलौर जाने के लिए रात 23.10 बजे चित्तौडग़ढ़ स्टेशन पर मिलेगी, इसी प्रकार मैसूर (19668 ) ये ट्रेन एक मार्च को सुबह 6.15 बजे रवाना हो कर तीन मार्च को सुबह 3 बजे चित्तौड़ पहुंचेगी।
उदयपुर-बान्द्रा होली डे
उदयपुर-बान्द्रा होली डे स्पेशल (09058 ) भी साप्ताहिक ट्रेन संचालित होगी। ये ट्रेन 11 अप्रेल को उदयपुर से बान्द्रा जाने के लिए रवाना हो कर चित्तौडग़ढ़ में रात 11.50 बजे पहुंचेगी। बान्द्रा पहुंचने का समय दोपहर २ बजे रहेगा। ये ट्रेन (09057) 10 अप्रेल को बान्द्रा से उदयपुर के लिए रवाना होगी। चित्तौडग़ढ़ रेलवे स्टेशन पर ट्रेन अगले दिन दोपहर 2.50 बजे पहुंचेगी।
उदयपुर-इंदौर स्पेशल
उदयपुर-इंदौर स्पेशल सप्ताह (09301)में दो बार शुक्रवार व रविवार को संचालित होगी। 13 अप्रेल से संचालित ये ट्रेन इंदौर से रवाना हो कर रात दो बजे भीलवाड़ा पहुंचेगी। जबकि इंदौर के लिए ट्रेन (09302 )दिल्ली से 14 अप्रेल को रवाना होगी।
Published on:
18 Feb 2018 03:15 pm
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
