27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिना नफरी, कैसे हो दूर अव्यवस्था

स्टाफ की कमी यातायात पुलिस

2 min read
Google source verification
Staff shortage traffic police in bhilwara

Staff shortage traffic police in bhilwara

भीलवाड़ा।

शहर में यातायात व्यवस्था चरमराई हुई है। आए दिन जाम लगते हैं। यातायात पुलिस में स्टाफ की कमी के चलते रेड लाइट वाले चौराहों पर भी पुलिस मुस्तैद नहीं दिखती। यातायात थाने में 101 पद स्वीकृत है, लेकिन 38 पद खाली पड़े है। इनमें सबसे ज्यादा पद कांस्टेबल के खाली है। कांस्टेबल के 83 पद स्वीकृत है। वर्तमान में केवल 39 ही भरे है, शेष 44पद खाली है।

READ: मृत्युभोज खाकर लौट रही किशोरी को बाइक पर बैठाकर छेड़खानी, मुंह बंद कर किया दुष्कर्म का प्रयास, चिल्लाने पर भागा दरिंदा


40 यातायात प्वाइंट है, इनमें आधे खाली

शहर में यातायात व्यवस्था के लिए 40 स्थानों पर यातायात प्वांइट बनाकर उन पर यातायात कर्मी तैनात किए जाते हैं, लेकिन लम्बे समय से नफरी की कमी से आधे से ज्यादातर प्वांइट खाली पड़े रहते है।

READ: सभापति से विवाद पर आयुक्त की नई चाल: बड़े टेंडर नहीं लगे तो अब दो-दो लाख के काम कराने के प्रस्ताव

शहर व आसपास के कस्बों में भी आए दिन रैली व जुलूस जैसे आयोजनों व वीआईपी सुरक्षा में भी यातायातकर्मियों की डयूटी लगा देने से इन प्वांइटों पर यातायात व्यवस्था बिगड़ी हुई दिखाई देती है। नियमानुसार एक प्वाइंट पर दो यातायात कर्मी लगाने होते है लेकिन एक भी पूरा नहीं लग पा रहा है।

READ: चार कोटों से लगता है हर किसी को डर, जानिए क्या है चार कोटों का राज


यहां बना रखे है यातायात प्वांइट

अजमेर चौराहा, गंगापुर चौराहा, रेलवे फाटक, अण्डरब्रिज, दाल मिल तिराया, गर्ग पेट्रोल पम्प वन-वे, रेल्वे स्टेशन चौराहा, सीरत सराय, कन्ट्रोल रूम के सामने, सरकारी दरवाजा, गोल प्याऊ चौराहा, पोस्ट ऑफिस रोड़, नगर परिषद चौराया, सरस्वती सर्किल, गल्र्स कॉलेज, बालाजी मार्केट, सूचना केन्द्र चौराहा, आजाद चौक, गांधी बाजार, भोपाल क्लब
महाराणा मार्केट, भीमगंज चौराहा, इन्द्रा सर्किल, कोतवाली चौराया, कलेक्ट्री चौराया, मुखर्जी पार्क, सेशन कोर्ट चौराया, मिलन चौराहा, श्रीगेस्ट हाउस चौराया, सीताराम बावड़ी रोड वन वे, रामधाम चौराया, निम्बार्क आश्रम, सर्किट हाउस सहित ४० स्थानों पर यातायात प्वाइंट बना रखे है।