
साड़ी व्यापारी के शोरूम व घर पर स्टेट जीएसटी का सर्वे
भीलवाड़ा।
कपड़े पर 5 फीसदी जीएसटी लागू होने के बाद भी कई कपड़ा व्यापारी की ओर से भरे जा रहे जीएसटी रिटर्न में कई खामिया रखी जा रही है। इसका खुलासा हाल ही में स्टेट जीएसटी विभाग की ओर से कुछ रैण्डम रिटर्न की जांच करने के बाद हुआ है। इसे लेकर विभाग ने गुरुवार सुबह तीन टीमे बनाकर गोल प्याऊ चौराहा स्थित एक साड़ी के शोरूम व्यापारी के दो प्रतिष्ठान व घर पर सर्वे की कार्रवाई की गई। सर्वे की सूचना मिलने में अन्य कपड़ा व्यापारियों में भी हड़कम्प मच गया है। सर्वे के दौरान कई खामिया मिली है। वही कुछ दस्तावेज को सीज कर अपने साथ लेकर आई है।
वाणिज्यकर विभाग (स्टेट जीएसटी) के उपायुक्त मोहम्मद हुसैन अंसारी ने बताया कि गोल प्याऊ चौराहे पर स्थित एक साड़ी व्यापारी के शोरूम पर सर्वे किया। एक ही शोरूम में दो प्रतिष्ठान होने से दोनो की अलग-अलग जांच की गई। हा रखे कपड़े का स्टॉक का मिलान किया गया। इसमें कुछ खामियां मिली है। इसके अलावा संस्थान से दस्तावेज समेत अन्य सामग्री को सीज किया है। उन्होंने बताया कि व्यापारी के आवास पर भी सर्वे किया गया है।
उन्होंने बताया कि कपड़े पर जीएसटी लागू होने के बाद यह विभाग की पहली कार्रवाई है। विभाग को शिकायत भी मिली है कि कुछ व्यापारी जीएसटी में गड़बड़ी कर रहे है। उनका कहना है कि अगले साल से इस सेक्टर पर कड़ी नजर रखी जाएगी। इस सर्वे की कार्रवाई में तीन टीमों में ११ अधिकारी व कर्मचारी को शामिल किया था। यह कार्रवाई दिन भर चलने से लोगों में चर्चा का विषय बना रहा।
Published on:
23 Dec 2021 09:19 pm
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
