
State level Bhamashah award ceremony on 28th in Jaipur
राज्य स्तरीय भामाशाह सम्मान समारोह 28 जून को सुबह 11 बजे जयपुर के माहेश्वरी पब्लिक स्कूल, तक्षशिला सभागार में होगा। इस दौरान 135 भामाशाहों और 91 प्रेरकों को सम्मानित किया जाएगा। प्रारंभिक शिक्षा निदेशक सीताराम जाट ने बताया कि स्कूलों के भौतिक विकास में सहयोग देने वाले दानदाताओं को ज्ञान संकल्प पोर्टल के माध्यम से प्राप्त आवेदनों के आधार पर चयनित किया गया है। इसमें 1 करोड़ रुपए से अधिक सहयोग देने वाले 35 भामाशाहों को ’शिक्षा विभूषण’ और 30 लाख से 1 करोड़ रुपए तक का सहयोग करने वाले 100 भामाशाहों को ’शिक्षा भूषण’ सम्मान मिलेगा। साथ ही 50 लाख या उससे अधिक की प्रेरणा देने वाले 91 प्रेरकों को भी राज्य स्तर पर सम्मानित किया जाएगा। इस वर्ष, राज्य स्तर पर भामाशाहों से 139.91 करोड़ रुपए का योगदान मिला है। जाट ने बताया कि जिला स्तर पर भी 28 जून को कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिनमें 1 से 29.99 लाख रुपए तक सहयोग देने वाले दानदाताओं और 5 से 49.99 लाख तक की प्रेरणा देने वाले प्रेरकों को सम्मान मिलेगा।
Published on:
26 Jun 2025 09:05 am
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
