22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राज्य स्तरीय प्रतिभा खोज परीक्षा 29 जून को

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान ने राज्य स्तरीय प्रतिभा खोज परीक्षा-2024 की आधिकारिक घोषणा कर दी

less than 1 minute read
Google source verification
State level talent search exam on 29 June

State level talent search exam on 29 June

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान ने राज्य स्तरीय प्रतिभा खोज परीक्षा-2024 की आधिकारिक घोषणा कर दी है। परीक्षा 29 जून को होगी। परीक्षा में कक्षा 10 वीं और 12वीं के छात्र-छात्राएं भाग ले सकते हैं। विलंब शुल्क के साथ आवेदन 18 मई तक स्वीकार किए जाएंगे। परीक्षा प्रथम सत्र बौद्धिक योग्यता सुबह 9 से 9:45 तक, द्वितीय सत्र भाषा योग्यता परीक्षा सुबह 10:15 से 11 बजे तक एवं तृतीय सत्र शैक्षिक योग्यता परीक्षा सुबह 11:30 से दोपहर 1 बजे तक होगी। कुल 180 वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा की अवधि 180 मिनट होगी। परीक्षा सभी जिलों मुख्यालयों पर होगी।

दोनों स्तर की परीक्षा में पृथक-पृथक प्रथम 50-50 स्थान प्राप्त करने वाले परीक्षार्थी को 11वीं तथा 12में 1250 रुपए प्रतिमाह छात्रवृत्ति मिलेगी। स्नातक तथा स्नातकोत्तर स्तर पर नियमित अध्ययन करने पर 2000 रुपए प्रतिमाह छात्रवृत्ति मिलेगी। जिनका चयन छात्रवृत्ति के लिए कक्षा 10 स्तर पर हो गया है। उन्हें पुन: परीक्षा देने की आवश्यकता नहीं है।

सूची तैयार की जाएगी

परीक्षा में कक्षा 10 व 12 स्तर की एसटीएसइ परीक्षा में राज्य स्तर पर योग्यता सूची में पृथक-पृथक प्रथम 20-20 चयनित परीक्षार्थियों में से प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी को एक मुश्त 4 हजार रुपए तथा शेष 19 विद्यार्थियों को एक मुश्त 2 हजार रुपए प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी। 90 प्रतिशत से अधिक अंक पर स्कॉलर सर्टिफिकेट एवं 80 प्रतिशत से अधिक एवं 90 प्रतिशत अंक पर विशेष योग्यता प्रमाण-पत्र मिलेगा।