
राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल के 10वीं व 12वीं की परीक्षाएं गुरुवार से जिले के 41 परीक्षा केंद्रों पर शुरू होगी।
भीलवाड़ा।
राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल के 10वीं व 12वीं की परीक्षाएं गुरुवार से जिले के 41 परीक्षा केंद्रों पर शुरू होगी। समय सुबह 11.30 से दोपहर 2.30 बजे तक रहेगा। नोडल केंद्र प्रभारी एवं सेमुमा गल्र्स स्कूल प्रिंसिपल अरुणा गारू ने बताया कि भीलवाड़ा में लेबर कॉलोनी स्कूल, गांधीनगर, प्रतापनगर, राजेंद्र मार्ग, गुलमंडी, सुभाष नगर, सेमुमा गल्र्स स्कूल व पुर गल्र्स स्कूल परीक्षा केंद्र होंगे।
जिले में करेड़ा, बीगोद के अलावा सभी तहसील मुख्यालयों पर स्थित सीनियर सैकंडरी स्कूल भी परीक्षा केंद्र होंगे। केंद्र समन्वयक राजकुमार शर्मा ने बताया कि प्रायोगिक परीक्षाएं संबंधित विषय की मुख्य लिखित परीक्षा के बाद होगी। इनकी तारीख के बारे में जानकारी परीक्षा केंद्रों पर दी जाएगी। सहायक परीक्षा निदेशक शंकरलाल गुप्ता ने आदेश जारी करके आकस्मिक जांच के लिए स्टेट व जिला स्तर पर अलग-अलग फ्लाइंग टीमें बनाई है, जो परीक्षा के दौरान अलग-अलग परीक्षा केंद्रों पर निरीक्षण करेंगे। यह परीक्षाएं एक मई तक चलेगी।
5 वीं के 45,491 छात्रों की परीक्षा गुरुवार से
भीलवाड़ा. 5 वीं कक्षा के लिए जिला स्तरीय प्राथमिक शिक्षा अधिगम स्तर मूल्यांकन -2018 गुरुवार से जिले के 858 परीक्षा केंद्रों पर शुरू होगी। 6 को अन्तराल, 7 को अंग्रेजी, 8 को अवकाश, 9 को गणित, 10 को अन्तराल, 11 को पर्यावरण अध्ययन, 12 को अन्तराल तथा 13 अप्रेल को संस्कृत विषय (संस्कृत विद्यालय) व उर्दू विषय (मदरसों में) की परीक्षा आयोजित की जाएगी। परीक्षा का समय सुबह 10 से दोपहर 12.30 बजे तक रहेगा। शाहपुरा डाइट के परीक्षा प्रभारी अशोक सनाढ्य ने बताया कि जिले के 45,491 पंजीकृत स्टूडेंट्स इस परीक्षा में बैठेंगे। इसके लिए 73 संग्रहण केंद्र बनाए गए है। परीक्षा के प्रश्न-पत्र संबंधित केंद्र के पास पुलिस थाने में रखे हुए है, जहां से केंद्र प्रभारी को परीक्षा के 2 घंटे पूर्व दिए जाएंगे। परीक्षा निगरानी के लिए डाइट के प्रिंसीपल के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई है।
Published on:
04 Apr 2018 11:44 pm
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
