
ढ़ीकोला राजस्थान बड़ौदा ग्रामीण बैंक शाखा में गुरुवार देर रात बैंक के पीछे की खिड़की तोड़कर चोरों ने स्ट्रांग रूम के दरवाजे को तोड़कर तिजोरी तक पहुंच गए और तिजोरी को तोड़ने का प्रयास किया। नहीं टूटने पर चोरों ने तिजोरी को भी उखालने का प्रयास किया लेकिन नाकामयाब रहे।
शाहपुरा।
ढ़ीकोला राजस्थान बड़ौदा ग्रामीण बैंक शाखा में गुरुवार देर रात बैंक के पीछे की खिड़की तोड़कर चोरों ने स्ट्रांग रूम के दरवाजे को तोड़कर तिजोरी तक पहुंच गए और तिजोरी को तोड़ने का प्रयास किया। नहीं टूटने पर चोरों ने तिजोरी को भी उखालने का प्रयास किया लेकिन नाकामयाब रहे। इसके बाद चोर बैंक से कंप्यूटर, माउस, फिंगर मशीन सहित अन्य सामान चुरा ले गए। चोरी की घटना का पता शुक्रवार सुबह बैंक में सफाई कर्मचारी के आने पर लगा। उसने बैंक के अधिकारियों को इसकी सूचना दी। सूचना पर पुलिस उप अधीक्षक मौके पर पहुचे तथा मौका मुआयना करने के बाद सीसी टीवी फुटेज खंगाले।
शाखा प्रबंधक ओम प्रकाश रैगर ने बताया की चोरों ने बैंक के पीछे लगी लकड़ी की खिड़की तोड़ प्रवेश किया। स्ट्रांग रूम के दरवाजे के नीचे का भाग तोड़ने से अलॉर्म नही बजा और अंदर प्रवेश करते हुए तिजोरी तक पहुंचे। तिजोरी का ताला नही टूटने पर चोरों ने उसे उखाड़ने का असफल प्रयास किया। कुछ हाथ नहीं लगा तो चोर बैंक से कंप्यूटर, मशीनें, की—बोर्ड, माउस, फिंगर मशीन आदि चुरा ले गए।
भीलवाड़ा से बैंक शाखा की टीम मौके पर पहुंच रही है। तिजोरी में करीब ढाई लाख रुपए की नकदी थी। शुक्रवार सुबह 9 बजे करीब सफाई कर्मचारी मुकेश शर्मा ने बैंक का ताला खोला बैंक का सामान बिखरा हुआ तथा पीछे की खिड़की व स्ट्रांग रूम का गेट टूटा हुआ देखकर शाखा प्रबंधक ओम प्रकाश रैगर को सूचना दी। शाखा प्रबंधक रैगर ने पुलिस को सूचना दी मौके पर डिप्टी सुरेश सांवरिया जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लेते हुए सीसी फुटेज खंगाले।
पहले भी इसी बैंक से तिजोरी उखाड़ ले गए थे चोर
गौरतलब है कि कुछ वर्षों पूर्व भी चोर इसी बैंक से चोर पूरी तिजोरी ही उखाड़ कर अपने साथ ले गए थे। चोरों ने कुछ वर्षों बाद फिर से इस बैंक को निशाना बनाया।
Published on:
30 Mar 2018 02:43 pm
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
