20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बैंक में ​तिजोरी का ताला नहीं टूटा तो ​उखाड़ने का प्रयास, कुछ हाथ नहीं लगा तो कंप्यूटर व सामान चुरा ले गए

बैंक के पीछे की खिड़की तोड़कर चोरों ने स्ट्रांग रूम के दरवाजे को तोड़कर तिजोरी तक पहुंच गए और तिजोरी को तोड़ने का प्रयास किया

2 min read
Google source verification
Bhilwara, bhilwara news, Stolen bank in bhilwara, Latest news in bhilwara, Bhilwara News in hindi, Hindi News in bhilwara, Latest hindi news in bhilwara

ढ़ीकोला राजस्थान बड़ौदा ग्रामीण बैंक शाखा में गुरुवार देर रात बैंक के पीछे की खिड़की तोड़कर चोरों ने स्ट्रांग रूम के दरवाजे को तोड़कर तिजोरी तक पहुंच गए और तिजोरी को तोड़ने का प्रयास किया। नहीं टूटने पर चोरों ने तिजोरी को भी उखालने का प्रयास किया लेकिन नाकामयाब रहे।

शाहपुरा।
ढ़ीकोला राजस्थान बड़ौदा ग्रामीण बैंक शाखा में गुरुवार देर रात बैंक के पीछे की खिड़की तोड़कर चोरों ने स्ट्रांग रूम के दरवाजे को तोड़कर तिजोरी तक पहुंच गए और तिजोरी को तोड़ने का प्रयास किया। नहीं टूटने पर चोरों ने तिजोरी को भी उखालने का प्रयास किया लेकिन नाकामयाब रहे। इसके बाद चोर बैंक से कंप्यूटर, माउस, फिंगर मशीन सहित अन्य सामान चुरा ले गए। चोरी की घटना का पता शुक्रवार सुबह बैंक में सफाई कर्मचारी के आने पर लगा। उसने बैंक के अधिकारियों को इसकी सूचना दी। सूचना पर पुलिस उप अधीक्षक मौके पर पहुचे तथा मौका मुआयना करने के बाद सीसी टीवी फुटेज खंगाले।

READ: दिनदहाडे़ ज्वैलर्स की दुकान से सोना पार, एक सप्ताह बाद चला पता


शाखा प्रबंधक ओम प्रकाश रैगर ने बताया की चोरों ने बैंक के पीछे लगी लकड़ी की खिड़की तोड़ प्रवेश किया। स्ट्रांग रूम के दरवाजे के नीचे का भाग तोड़ने से अलॉर्म नही बजा और अंदर प्रवेश करते हुए तिजोरी तक पहुंचे। तिजोरी का ताला नही टूटने पर चोरों ने उसे उखाड़ने का असफल प्रयास किया। कुछ हाथ नहीं लगा तो चोर बैंक से कंप्यूटर, मशीनें, की—बोर्ड, माउस, फिंगर मशीन आदि चुरा ले गए।

READ: विद्युतीकृत ट्रेक पर एक सप्ताह में दौड़ेगी पहली मालगाड़ी

भीलवाड़ा से बैंक शाखा की टीम मौके पर पहुंच रही है। तिजोरी में करीब ढाई लाख रुपए की नकदी थी। शुक्रवार सुबह 9 बजे करीब सफाई कर्मचारी मुकेश शर्मा ने बैंक का ताला खोला बैंक का सामान बिखरा हुआ तथा पीछे की खिड़की व स्ट्रांग रूम का गेट टूटा हुआ देखकर शाखा प्रबंधक ओम प्रकाश रैगर को सूचना दी। शाखा प्रबंधक रैगर ने पुलिस को सूचना दी मौके पर डिप्टी सुरेश सांवरिया जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लेते हुए सीसी फुटेज खंगाले।

पहले भी इसी बैंक से तिजोरी उखाड़ ले गए थे चोर
गौरतलब है कि कुछ वर्षों पूर्व भी चोर इसी बैंक से चोर पूरी तिजोरी ही उखाड़ कर अपने साथ ले गए थे। चोरों ने कुछ वर्षों बाद फिर से इस बैंक को निशाना बनाया।