27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मकान मालिक का हाथ दरवाजे में दबा, चुरा ले गए पांच लाख के जेवर व नकदी

चोरों ने बीती रात एक मकान की प्रथम मंजिल पर चढ़ कर आलमारी से करीब पांच लाख की कीमत के सोने व चांदी के जेवर उड़ा लिए

2 min read
Google source verification
Stolen gold and silver jewelery worth Rs. Five lakh in bhilwara

Stolen gold and silver jewelery worth Rs. Five lakh in bhilwara

हमीरगढ़।

कविनगर में चोरों ने बीती रात एक मकान की प्रथम मंजिल पर चढ़ कर आलमारी से करीब पांच लाख की कीमत के सोने व चांदी के जेवर उड़ा लिए। इस दरम्यिान गृह स्वामी ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो उसका हाथ किवाड़ मेें दबा कर भाग छूटे।

READ: लावारिश मिली थैली में खेलते हुए बताई तीली तो जोरदार विस्फोट, दो भाई समेत चार बालक झुलसे

हमीरगढ़ स्थित कविनगर में गुरुवार रात गोविन्द सुथार का परिवार रात्रि जागरण में गया हुआ था। घर पर अकेला होने से सुथार प्रथम मंजिल स्थित कक्ष में सोया हुआ था। इसी दौरान देर रात चोर मकान में घुस आए और वे नाल के रास्ते से ऊपर प्रथम मंजिल पर पहुंचे। यहां गहरी नींद में सोए सुथार के कमरे में घुसे और यहां रखी आलमारी उठा ली और धीरे से उसे समीप के कक्ष में ले आए। यहां चोरों ने आलमारी का लॉक तोड़ दिया और उसमें रखे करीब पांच लाख रुपए मूल्य के 15 तोला वजनी सोने व एक किलो चांदी के जेवरात के साथ ही 15 हजार की नकदी निकाल ली।

READ: संगीत की धुनों व ढोलक की थाप पर कला शिक्षा के बेरोजगारों का ऐसा प्रदर्शन आपने आज तक नहीं देखा होगा, जिसने देखा वह देखता ही रह गया

खटपट की आवाज होने से सुथार की नींद उचट गई, उसने दरवाजा खोल कर बाहर निकलने की कोशिश की, लेकिन चोरों ने दरवाजा बंद कर दिया। एेसे में सुथार का एक हाथ दरवाजे में फंस गया। इस बीच चोर जेवरात व नकदी से भरी पोटली लेकर भाग छूटे। सुथार ने हंगामा मचाया तो मोहल्ले में जाग हो गई। पुलिस ने सुथार की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

बाड़े व वैन में आग लगी

आसींद. कस्बे में तीन स्थानों पर आग लग गई। गोपाल लाल रेगर के बाडे में लकडिय़ों का ढेर में अचानक आग लग गई। वहां वैन ने आग पकड़ ली। आग पर काबू पाया गया। उपनगर गोविंदपुरा में सुबह बाडे मे आग लगजाने से हजारों का नुकसान हो गया नगर पालिका की अग्नि शमन सेवा ने आग पर काबू पाया ।
वही भंवर लाल हरिजन के बाडे में सुबह बिजली के शार्ट सर्किट से आग लग गई। जिससे करीब लगभग बाडे में चारा लकड़ी अन्य सामान जल कर राख हो गया।