20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लाखों की चोरी करने के बाद लिखा, सेेेठजी ये लो 121 रुपए आपके ताले का हिसाब, हम फ्री में ताले नहीं तोड़ते

क्षेत्र के रायला चौराहे पर चोर रविवार रात एक दुकान का ताला तोड़कर नकदी समेत लाखों का माल ले गए

2 min read
Google source verification
Bhilwara, Bhilwara news, Stolen in the shop in bhilwara, Latest news in bhilwara, Bhilwara News in hindi, Hindi News in bhilwara, Latest hindi news in bhilwara

क्षेत्र के रायला चौराहे पर चोर रविवार रात एक दुकान का ताला तोड़कर नकदी समेत लाखों का माल ले गए। वारदात के बाद चोर पर्ची छोड़ गए और उस पर 121 रुपए रखे। पर्ची में लिखा सेठजी हम फ्री में ताले नहीं तोड़ते। यह रहा आपके ताले का हिसाब।

रायला।

क्षेत्र के रायला चौराहे पर चोर रविवार रात एक दुकान का ताला तोड़कर नकदी समेत लाखों का माल ले गए। वारदात के बाद चोर पर्ची छोड़ गए और उस पर 121 रुपए रखे। पर्ची में लिखा सेठजी हम फ्री में ताले नहीं तोड़ते। यह रहा आपके ताले का हिसाब। सुबह चोरी का पता लगने पर व्यापारी के होश उड़ गए। वहीं चोरी के अजीबो-गरीब तरीका देखकर पुलिस भी अचम्भित हो गई।

READ: पत्नी के बाद पति ने भी तोड़ा दम, गांव में शोक की लहर, एक चिता पर अंतिम संस्कार

जानकारी के अनुसार रायला चौराहे पर श्रीनाथ आयरन नामक दुकान के पीछे से तीन शटर का ताला तोड़ चोरों ने भीतर प्रवेश किया। यहां से एलईडी, हार्ड डिस्क, कैमरे, तांबे के वायर, वॉल्स समेत अन्य कीमती सामान ले गए। यहां से करीब तीन लाख रुपए का माल पार हुआ।

READ: पांच दिन से लापता बालक का शव कुएं में मिला, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

अब की बार पांच सौ और दो हजार के नोट रखना

सुबह दुकान मालिक गौरव बाहेती वहां पहुंचे तो दुकान में सामान बिखरा मिला। काउंटर पर पर्ची लिखी मिली। इसमें चोरों ने यह भी उल्लेख किया कि सेठजी अबकी बार 500 और 2000 रुपए के नोट एकत्र करके रखना। सूचना पर रायला पुलिस मौके पर पहुंची।

अज्ञात व्यक्ति का शव मिला, फैली सनसनी

मंगरोप. थाना क्षेत्र के मण्डपिया स्टेशन के पास सोमवार दोपहर को एक व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर मंगरोप थाना पुलिस मौके पर पहुंची तथा शव को महात्मा गांधी चिकित्सालय के चीरघर में रखवाया। हेड कांस्टेबल गजराज सेन ने बताया कि सोमवार दोपहर को मण्डपिया स्टेशन के निकट एक शव मिलने की सूचना मिली। शव की शिनाख्त के लिए आस पास स्थित फैक्ट्रियों तथा हाईवे पर होटलों में पूछताछ कर मृतक की शिनाख्त के प्रयास किए लेकिल शिनाख्त नहीं हो पाई। मृतक की उम्र 50 वर्ष के पास है। उसने सफदे शर्ट और काली पेंट पहनी है।