19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चोरों ने किया नाक में दम, महेंद्रगढ़ व भूणास के तीन घरों में जेवर, नकदी सहित लाखों का माल उड़ाया

कारोही थाना क्षेत्र में दो गांवों के तीन घरो में सोमवार रात चोरों ने नकदी गहने सहित लाखों रुपए का माल चुरा ले गए

2 min read
Google source verification
Bhilwara. bhilwara news, Stolen In Two Villages in bhilwara,  Latest news in bhilwara, Bhilwara News in hindi, Hindi News in bhilwara, Latest hindi news in bhilwara

कारोही थाना क्षेत्र में दो गांवों के तीन घरो में सोमवार रात चोरों ने नकदी गहने सहित लाखों रुपए का माल चुरा ले गए।

बागौर।

कारोही थाना क्षेत्र में दो गांवों के तीन घरो में सोमवार रात चोरों ने नकदी गहने सहित लाखों रुपए का माल चुरा ले गए। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर जांच शुरू की। महेंद्रगढ़ व भूणास के ग्रामीणों ने बताया कि बढ़ती चोरी की वारदातों से ग्रामीण दहशत में है।

READ: जोंक से खून चूसवाकर गंभीर बीमारियों का इलाज


महेंद्रगढ़ में मनोहर लाल पुर केशु टांक के मकान का ताला तोड़कर चोर आलमारी के अंट लगाकर उसमे रखे 11 चांदी के सिक्के व 9 हजार की नकदी और करीब 25 हजार के सोने चांदी के आभूषण लेकर फरार हो गए। इस दौरान टांक परिवार घर में ही सोया हुआ था। इसके बाद जाते जाते चोरों ने पास ही स्थित मनोहरलाल पुत्र बद्रीलाल सरगरा के मकान को निशाना बनाया और मकान के ताले तोड़कर घर में घुसे। सुनसान मकान को खंगालते हुए चोरों ने आलमारी में रखी 5 हजार नकदी व 10 हजार करीब के सोने चांदी के आभूषण चुराकर चंपत हो गए। यह घटना रात 1 बजे के आसपास की है।

READ: आचार संहिता तार—तार, भाजपा नेता कर रहे सरकारी कार्यक्रमों का उद्घाटन, कलक्ट्रेट में मंत्रियों के लग रहे बैनर

इस दौरान घर मालिक मनोहर लाल सत्संग में गए हुए थे और उनकी पत्नी भी घर मे नही थी। जिसका फायदा उठाकर चोर माल चुराकर घर का सामान उलट पुलट कर भाग छूटे। इसका पता रात 2 बजे मकान मालिक के सत्संग से लौटकर घर आने पर चला। चोरी की घटना की कारोही पुलिस को सूचना दी गई । सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मौका पर्चा बना बनाया। इसी तरह भूणास गांव में चोर एक मकान से नकदी सहित लाखों के जेवरात चुरा ले गए।

भूणास गांव के रामदेव नगर निवासी रामलाल पुत्र नगजी राम सिरवी के घर में देर रात चोर आलमारी को अंट लगाकर उसमे रखी लोहे की पेटी से 50 हजार की नकदी, 3 किलो चांदी और 8 तोला सोने के आभूषण समेट कर चंपत हो गए । जबकि चोर पेटी में रखे आवश्यक दस्तावेज वही फेंक कर भाग गए। जिन्हें गायें खा गई। चौरी की इस घटना की सुबह जाग होने पर जानकारी हुई। ग्रामीणों ने कारोही पुलिस को सूचना दी।