
कारोही थाना क्षेत्र में दो गांवों के तीन घरो में सोमवार रात चोरों ने नकदी गहने सहित लाखों रुपए का माल चुरा ले गए।
बागौर।
कारोही थाना क्षेत्र में दो गांवों के तीन घरो में सोमवार रात चोरों ने नकदी गहने सहित लाखों रुपए का माल चुरा ले गए। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर जांच शुरू की। महेंद्रगढ़ व भूणास के ग्रामीणों ने बताया कि बढ़ती चोरी की वारदातों से ग्रामीण दहशत में है।
महेंद्रगढ़ में मनोहर लाल पुर केशु टांक के मकान का ताला तोड़कर चोर आलमारी के अंट लगाकर उसमे रखे 11 चांदी के सिक्के व 9 हजार की नकदी और करीब 25 हजार के सोने चांदी के आभूषण लेकर फरार हो गए। इस दौरान टांक परिवार घर में ही सोया हुआ था। इसके बाद जाते जाते चोरों ने पास ही स्थित मनोहरलाल पुत्र बद्रीलाल सरगरा के मकान को निशाना बनाया और मकान के ताले तोड़कर घर में घुसे। सुनसान मकान को खंगालते हुए चोरों ने आलमारी में रखी 5 हजार नकदी व 10 हजार करीब के सोने चांदी के आभूषण चुराकर चंपत हो गए। यह घटना रात 1 बजे के आसपास की है।
इस दौरान घर मालिक मनोहर लाल सत्संग में गए हुए थे और उनकी पत्नी भी घर मे नही थी। जिसका फायदा उठाकर चोर माल चुराकर घर का सामान उलट पुलट कर भाग छूटे। इसका पता रात 2 बजे मकान मालिक के सत्संग से लौटकर घर आने पर चला। चोरी की घटना की कारोही पुलिस को सूचना दी गई । सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मौका पर्चा बना बनाया। इसी तरह भूणास गांव में चोर एक मकान से नकदी सहित लाखों के जेवरात चुरा ले गए।
भूणास गांव के रामदेव नगर निवासी रामलाल पुत्र नगजी राम सिरवी के घर में देर रात चोर आलमारी को अंट लगाकर उसमे रखी लोहे की पेटी से 50 हजार की नकदी, 3 किलो चांदी और 8 तोला सोने के आभूषण समेट कर चंपत हो गए । जबकि चोर पेटी में रखे आवश्यक दस्तावेज वही फेंक कर भाग गए। जिन्हें गायें खा गई। चौरी की इस घटना की सुबह जाग होने पर जानकारी हुई। ग्रामीणों ने कारोही पुलिस को सूचना दी।
Published on:
02 Jan 2018 03:23 pm
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
