16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नोटबंदी के बाद अब नेटबंदी, शनिवार को 14 घंटे बंद रहेगी इंटरनेट सेवाएं

बारावफात को देखते हुए शनिवार को जिले में 14 घण्टे इंटरनेट सेवा बंद रहेगी।

2 min read
Google source verification
Bhilwara, bhilwara news, Stop the internet services in bhilwara, Latest news in bhilwara, Bhilwara news in hindi, Latest hindi news in bhilwara

बारावफात को देखते हुए शनिवार को जिले में 14 घण्टे इंटरनेट सेवा बंद रहेगी।

भीलवाड़ा।
नोटबंदी को लोग भले ही भूल गए लेकिन नेटबंदी अब एेसा चलन बन गया है तो शहरवासियों की मुसीबत बन रहा है। बारावफात को देखते हुए शनिवार को जिले में 14 घण्टे इंटरनेट सेवा बंद रहेगी। पर्व को देखते हुए अफवाह से आशंकित सम्भागीय आयुक्त ने यह आदेश जारी किए है। इससे सोशल मीडिया पूरी तरह ठप रहेगा। जिला प्रशासन ने ग्यारह महीने में चौथी बार नेट सेवा पर पाबंदी लगाई है।

READ: कॉलेजों में अब बिना विलम्ब शुल्क 5 दिसम्बर तक जमा होगा परीक्षा फार्म

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपालस्वरूप मेवाड़ा ने बताया कि सरकार के नए निर्णय के तहत प्रस्ताव बनाकर जिला कलक्टर ने सम्भागीय आयुक्त को भेजा था। इस पर सम्भागीय आयुक्त ने प्रस्ताव पर निर्णय लेते हुए इंटरनेट सेवा बंद करने के आदेश दिए। आदेश के तहत शनिवार को सुबह 8 से रात 10 बजे तक जिले में इंटरनेट सेवा बंद रहेगी। अफवाह फैलाकर कानून व्यवस्था बिगाडऩे वालों से निपटने के लिए एहतियातन नेट सेवा बंद की है। नेट बंद होने से सोशल मीडिया का कामकाज ठप हो जाएगी।

READ: कार में तस्करी, 48 किलो डोडा चूरा के साथ दो ग‍िरफ्तार

चौथी बार बंद रहेगी इंटरनेट सेवाएं

11 अप्रेल - हनुमान जयंती पर आठ घण्टे इंटरनेट सेवा बंद रही।

5 सितम्बर - अनंत चतुदर्शी पर दस घण्टे इंटरनेट सेवा बंद रही।

30 सितम्बर व 1 अक्टूबर - विजय दशमी और मोहर्रम को देखते हुए अलग-अलग अंतराल में 19 घण्टे इंटरनेट सेवा बंद की गई थी।

संवेदनशील और अतिसंवेदनशील इलाकों में पुलिस का रूट मार्च

भीलवाड़ा में बारावफात को देखते हुए शुक्रवार को पुलिस ने सड़कों पर कदमताल किया। रूटमार्च करते हुए संवेदनशील और अतिसंवेदनशील इलाकों का दौरा कर आमजन में सुरक्षा की भावना पैदा की। बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी गलियों से गुजरे तो एक बार अनहोनी की आशंका से लोग भयभीत हुए, लेकिन लोगों को पुलिसकर्मियों का रूटमार्च का पता चला तो राहत की सांस ली।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपालस्वरूप मेवाड़ा की अगुवाई में शहर समेत आसपास के थानों व पुलिस लाइन का जाब्ता तथा आरएसी की कम्पनियां दोपहर में कंट्रोल रूम के बाहर जमा हुई। वहां से कदमलताल करते हुए पुलिसकर्मी रवाना हुए। सूचना केन्द्र, भीमगंज थाने के बाहर, गुलमण्डी, बड़ा मंदिर, धानमण्डी, नीलगरों की मस्जिद, भवानीनगर, सांगानेरी गेट, नेहरू रोड, माणिक्यनगर समेत कई इलाकों का रूटमार्च करते हुए सूचना केन्द्र पहुंचे। वहां समापन हुआ। रूटमार्च में करीब पांच सौ पुलिसकर्मियों को शामिल किया गया।