
बिना मॉस्क लगाए लोगों को रोका और टोका
भीलवाड़ा।
राजस्थान नर्सेज यूनियन के सदस्यों ने शनिवार को सूचना केंद्र चौराहे पर बिना मॉस्क लगाकर घूम रहे लोगों को रोककर टोका। उन्हें मास्क पहनाकर गंतव्य की ओर भेजा गया। उन्होंने लोगों को मॉस्क बांटे और चौराहे पर मानव शृंखला भी बनाई।
यूनियन के जिलाध्यक्ष लक्की ब्यावट ने बताया कि कार्यक्रम में अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) डॉ. राजेश गोयल ने यूनियन की इस पहल की सराहना की। उन्होंने स्वयं राहगीरों को मॉस्क बांटे। सराहना करते हुए स्वयं राहगिरों को मास्क बांटे। यूनियन के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश चौधरी ने बताया कि महात्मा गांधी अस्पताल के अधीक्षक डॉ. अरुण गौड ने इस अभियान को और वृहद स्तर पर कर भीलवाड़ा के सभी स्कूल में छात्रों के माध्यम से घर-घर में वैक्सीनेशन कार्य को पूरा करने का आह्वान किया। सीएमएचओ डॉ. मुस्ताक खान ने कोरोना के दौरान किए गए कार्यो के लिए नर्सेज यूनियन की सराहना की। उन्होंने कहा कि यूनियन टीकाकरण में भी अपनी भागीदारी निभाएं। इस अवसर पर यूनियन की महिला प्रमुख अनिता चौधरी, अध्यक्ष लीला मेहरानीय, उपाध्यक्ष चंपा दाधीच, कौसर परवीन, मंजू राजपूत, माया माली समेत नर्सेज उपस्थित थे। बाद में सभी ने मानव श्रृखला बनाकर लोगों को समझाया तथा मास्क का वितरण किया।
------
कलक्टर ने किया इंदिरा रसोई का निरीक्षण
भीलवाड़ा. जिला कलक्टर शिवप्रसाद एम नकाते ने शनिवार को राधेनगर रीको क्षेत्र स्थित इंदिरा रसोई एक्सटेंशन काउंटर का निरीक्षण किया। उन्होंने वहां भोजन की गुणवत्ता एवं साफ-सफाई की जांच की। नकाते ने भोजन करने आए लोगों से बातचीत कर भोजन की गुणवत्ता की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार की मंशानुरूप रीको क्षेत्र के श्रमिकों को कम राशि में अच्छा भोजन मिले, इसके लिए यह एक्सटेंशन काउंटर शुरू किया गया है। जिला कलक्टर ने एक्सटेंशन काउंटर के संचालक श्रीनाथ एक्यूप्रेशर शोध संस्थान को नियमित रूप से गुणवत्तापूर्ण भोजन देने के निर्देश दिए।
Published on:
12 Dec 2021 09:24 am
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
