16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

निजी अस्पतालों में हड़ताल, एमजीएच में लंबी कतारें

एमजी में टूटी सोशल डिस्टेंस

less than 1 minute read
Google source verification
निजी अस्पतालों में हड़ताल, एमजीएच में लंबी कतारें

निजी अस्पतालों में हड़ताल, एमजीएच में लंबी कतारें

भीलवाड़ा।
निजी अस्पतालों में सोमवार शाम तक हड़ताल रही। इसके चलते महात्मा गांधी चिकित्सालय में मरीजों की भीड़ उमड़़ी। एमजीएच में दो दिन में दोगुने मरीज पहुंचे। अस्पताल प्रशासन को अलग से व्यवस्था करनी पड़ी। मालूम हो, भीलवाड़ा में दो निजी अस्पतालों पर प्रशासन की कार्रवाई के विरोध में निजी अस्पताल दो दिन से हड़ताल पर हैं।
आरवीआरएस मेडिकल कॉलेज का अंग बन चुके जिले के सबसे बड़े एमजी चिकित्सालय में सोमवार सुबह मरीजों की लम्बी कतारें मिली। पर्ची काउंटर के सामने भीड़ थी। अस्पताल प्रशासन ने हॉल में गोले बना रखे हैं लेकिन मरीज उनमें खड़े नहीं हुए। कतार में खड़े लोगों में सोशल डिस्टेंस नहीं थी। सुरक्षाकर्मी भी उनमें दो गज का फासला नहीं करा पाए। एमजीएच के आउटडोर में मरीजों की भीड़ थी।
अस्पताल अधीक्षक डॉ. अरुण गौड़ ने बताया कि निजी अस्पतालों में हड़ताल से एकाएक एमजी में भीड़ बढऩे से थोड़ी अव्यवस्था हो सकती है लेकिन मरीजों को इलाज प्राथमिकता है। अस्पताल के अनुसार सोमवार को ज्यादा मरीज पहुंचे।
जुलाई की स्थिति
दिनांक ओपीडी आईपीडी
११ ७२८ १०१
१२ १८११ १८२
१३ १७७७ १६१
१४ १५८५ १५५
१५ १४४९ १४०
१६ १३५३ १४७
१७ १४६३ १५८
१८ ८७१ १२६
१९ १७५० १३१