30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शिक्षकों की कमी को लेकर छात्राएं सड़कों पर, मानव श्रृंखला बना किया प्रदर्शन, जहाजपुर—कोटड़ी—बिशनियां मार्ग पर लगाया जाम

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

2 min read
Google source verification
Students performed for lack of teachers in bhilwara

Students performed for lack of teachers in bhilwara

पारोली।
राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय में विभिन्न विषयों के शिक्षकों की कमी को लेकर छात्राएं शनिवार को कक्षाओं का बहिष्कार कर सड़क पर उतर आई। आक्रोशित छात्राओं ने मानव श्रृंखला बनाकर प्रदर्शन करते हुए हमारी मांगे पूरी करो, शिक्षकों की कमी जल्द पूरी करो प्रदर्शन करते हुए नारे लगाए। छात्राओं ने जहाजपुर कोटडी एवं बिशनिया सड़क मार्ग पर प्रदर्शन करते हुए घंटे भर तक जाम लगा दिया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस व सरंपच ने छात्राओं को समझाइश कर जाम खुलवाना चाहा। लेकिन छात्राएं अपनी मांगों पर अड़ी रही। बाद में पांच दिन में शिक्षक लगाने के आश्वासन के बाद छात्राएं मानी और जाम खोला।

जानकारी के अनुसार राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय में विभिन्न विषयों के शिक्षकों की कमी को लेकर छात्राओं ने कक्षाओं का बहिष्कार कर जहाजपुर कोटडी एवं बिशनिया सड़क मार्ग पर प्रदर्शन करते हुए घंटे भर तक जाम लगा दिया। सूचना पर थाना अधिकारी नरोत्तम सिंह, सरपंच अशोक शर्मा मौके पर पहुंचे और बालिकाओं को समझा-बुझाकर जाम खुलवाना चाहा। लेकिन बालिकाएं नहीं मानी। इस पर गांव के प्रबुद्धजनों की मौजूदगी में पांच दिन में विद्यालय में विषय अध्यापकों की कमी पूरी करने के आश्वासन के बाद छात्राएं जाम खोलने पर तैयार हुई। थाना अधिकारी नरोत्तम सिंह ने बताया कि शिक्षकों की कमी को लेकर बालिकाओं की मांग के बारे में शिक्षा विभाग के अधिकारियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों को भी अवगत करवाया गया है।

गुरु पूजन करने गए, चोर समेट कर ले गए जेवर
भीलवाड़ा. परिजन गुरु पूर्णिमा पर शुक्रवार दोपहर मंदिर गए, पीछे से चोरों ने मकान को सूना देख कर हाथ साफ कर दिया। शुक्रवार को दिन दहाड़े चोरी की ये वारदात बापूनगर के ए सेक्टर स्थित चन्द्रसिंह कानावत के आवास में हुई। पुलिस के अनुसार चोर कानावत के घर से आलमारी में 11 तोले जेवर व चार हजार नकद ले गए। करीब डेढ़ घंटे बाद परिजन गुरु पूजा कर घर लौटे तो उन्हें चोरी की जानकारी हुई।

Story Loader