31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रेलवे का अलर्ट: आदर्शनगर से डेट रेल मार्ग पर दौड़ा हाई वॉल्टेज, मालगाड़ी दौड़ाने की तैयारी

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

2 min read
Google source verification
Railway alert in bhilwara

Railway alert in bhilwara

भीलवाड़ा।

उदयपुर-अजमेर रेल खंड के विद्युतीकरण के कार्य के बीच शुक्रवार को रेलवे ने आदर्शनगर से डेट वाया भीलवाड़ा के मध्य पूर्ण रूप से हुए विद्युतीकरण के बाद शुक्रवार दोपहर 25 हजार वॉल्टेज का करंट छोड़ दिया है। करंट के छोड़ जाने के बाद रेलवे ने विद्युतीकृत ट्रेक को लेकर हाई अलर्ट जारी कर दिया है।

READ: राजस्‍थान में यहां सौ जाने ले चुका है ये खूनी चौराहा, गुरु पूर्णिमा महोत्सव में शामिल होने जा रहे साइकिल सवार को कुचला

रेल मंत्रालय ने उदयपुर-अजमेर रेल खंड के मध्य आदर्शनगर से डेट वाया भीलवाड़ा तक 171 किलोमीटर की दूरी में विद्युतीकरण कार्य पूर्ण कर लिया है। लेकिन आदर्शनगर से अजमेर तथा डेट से चित्तौडग़ढ़़ के मध्य विद्युतीकृत का निर्माण कार्य पूर्ण नहीें हो सका। एेसे में उदयपुर-अजमेर रेल खंड के मध्य 1 जुलाई से विद्युतीकृत इंजनों के संचालित करने का कार्य अटक गया।

READ: ट्रांसपोर्टरों की हड़ताल समाप्ति की घोषणा के साथ ही शुरू हुआ ट्रकों में लदान

लेकिन रेलवे मंत्रालय अब इस मार्ग पर विद्युतीकृत मालगाड़ी के इंजन संचालित करने की तैयारी में जुट गया है। इसी के तहत शुक्रवार को आदर्शनगर से डेट रेल मार्ग के मध्य हुए विद्युतीकृत रेल मार्ग पर 25 हजार वॉल्टेज का करंट प्रवाहित कर दिया है। रेल खंड पर इंजनों के लिए विद्युत लाइनों में हाई वॉल्ेटज का करंट प्रवाहित होने से रेलवे ने शुक्रवार को हाई अलर्ट जारी किया है। इसमें रेलवे फाटक पर वाहनों को निकालने के लिए तथा रेलवे स्टेशन व रेल पटरी पार करने को लेकर मंत्रालय ने सभी रेल उपयोगकर्ता, जनता, एवं रेलवे कर्मियों को सावचेत किया है।

सरेरी स्टेशन पर कंट्रोल रूम

अजमेर-उदयपुर रेल खंड पर विद्युत पावर सप्लाई के लिए रेलवे कुल छह टै्रक्शन सब स्टेशन स्थापित किए है। भीलवाड़ा के सरेरी स्टेशन पर कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है । यहां 21.6 मेगावाट के दो ट्रांसफार्मर लगाए गए है। इसी प्रकार नसीराबाद, हमीरगढ़,घोसुंडा, मावली व उदयपुर के उमरा में टै्रक्शन सब स्टेशन का भी कार्य हो रहा है।

Story Loader