31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्‍थान में यहां सौ जाने ले चुका है ये खूनी चौराहा, गुरु पूर्णिमा महोत्सव में शामिल होने जा रहे  साइकिल सवार को कुचला

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

2 min read
Google source verification
Road accident in bhilwara

Road accident in bhilwara

भीलवाड़ा।

समौड़ी चौराहा ने शुक्रवार को फिर एक राहगीर की जान सड़क हादसे में हो गई। भीलवाड़ा बाइपास मार्ग पर स्थित समोड़ी चौराहा जो कि खूंटिया चौराहा के नाम से जाना जाता है यहां शुक्रवार को फिर एक सड़क हादसा हो गया। यहां सुबह पुर निवासी देवी लाल विश्नोई (52) साइकिल से समेलिया में आयोजित गुरु पूर्णिमा महोत्सव में शामिल होने जा रहा था। इसी दौरान अज्ञात वाहन ने उसे चपेट में ले लिया, दुर्घटना में उसकी कुचलने से मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया।

READ: दो मासूम बेटों की मां पंखे पर फंदा लगाकर झूली, परिजनों ने लगाया पति व सास पर हत्या का आरोप

पांसल के ग्रामीणों ने किया था प्रदर्शन
पांसल के निकट खूंटिया चौराहे पर आए दिन हादसे होते है। गत दिनों सुवाणा पंचायत समिति के उपप्रधान लादूलाल जाट के नेतृत्व में पांसल के ग्रामीणों ने कलक्टर को ज्ञापन दिया था। इसमें खूटिया चौराहे पर ओवरब्रिज बनाने की मांग की गई थी। इसमें बताया था कि यहां पर अब तक 100 से ज्यादा मौतें हो चुकी है।

READ: लांबिया कला विद्यालय में चोरी का राजफाश, भीलवाड़ा से तीन आरोप‍ितों को धरा तो उगले ये राज

कार से 23 मृत कबूतर सहित एक गिरफ्तार एक निरुद्ध

बागोर. पथवारी के पास भाँवलास चौराहे पर एक कार में से पुलिस ने 23 मृत कबूतर दो जने को पकड़ा उसमें से एक को निरुद्ध किया ।
थानाधिकारी कान सिंह राठौड़ ने बताया कि शंका के तौर पर कार को रोका । जिसमे दो व्यक्ति सवार थे । कार की तलाशी में प्लास्टिक के कट्टे में मृत कबूतर पाए गए । पुलिस ने मौके से कालू को गिरफ्तार व एक नाबालिग साथी को पकड़ा। पुलिस ने दोनों व्यक्तियों से ी पूछताछ की जिसमे मांडल रोड़ पर स्थित सिक्खों की सराय वाले के पास ही कुएं से कबूतर पकड़ कर लाना बताया ।

Story Loader