30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

9 वीं-10 वीं के विद्यार्थी एप से पढ़ेंगे गणित-विज्ञान

कक्षा 9वीं और 10 वीं की गणित व विज्ञान पढऩे के लिए विद्यार्थियों व शिक्षकों को क्यू आर कोड की जानकारी देने में लगा है

2 min read
Google source verification
Students will study mathematics, science from app in bhilwara

Students will study mathematics, science from app in bhilwara

भीलवाड़ा

माध्यमिक शिक्षा विभाग 'दीक्षा एप के माध्यम से कक्षा 9वीं और 10 वीं की गणित व विज्ञान पढऩे के लिए विद्यार्थियों व शिक्षकों को क्यू आर कोड की जानकारी देने में लगा है। इन विषयों की शंकाओं को दूर करने के लिए विभाग आवासीय प्रशिक्षण शिविरों में भी शिक्षकों को क्यूआर कोड की जानकारी दे रही है।

READ: जरिया की धूम के बाद ताशा की नजर हिट फिल्म पर

ताकि शिक्षक 'दीक्षा एप के प्रयोग व उपयोगिता समझ सकें। गणित व विज्ञान की किताब पर क्यूआर कोड उपलब्ध रहेगा। एेसा करने वाला राजस्थान 5वां राज्य बन गया। ये सुविधा उत्तरप्रदेश, तमिलनाडु, आंध्रप्रदेश व महाराष्ट्र में पहले से है।'दीक्षा एप के बिना क्यू आर कोड डाउनलोड नहीं होगा।

READ: खनन पर भिड़े दो गांव, 10 जने घायल, पूर्व थानेदार गिरफ्तार

विद्यार्थियों को पहले गूगल प्ले स्टोर से एप डाउनलोड करना होगा। इसमें गेस्ट यूजर का ऑप्शन सलेक्ट करने के बाद क्यू आर कोड स्केनर आइकॉन को टेप करें। स्केन के बाद ही सारी जानकारी उपलब्ध हो सकेगी।
क्यूआर कोड में विद्यार्थी जैसे ही स्केन करेगा। उसके बाद एक पूरी लिस्ट एप्लीकेशन पर खुल जाएगी। इसमें कई प्रकार के वीडियो और विषय से जुड़ी पीडीएफ फाइल उपलब्ध होने के साथ-साथ डाउनलोड भी हो सकेगी। इन फाइलों में देश-विदेश के विशेषज्ञों के द्वारा लिखी किताबें और जानकारी उपलब्ध हो सकेगी।

आरबीआई लोगों को भेज रहा एसएमएस
भीलवाड़ा . रिजर्व बैंक लोगों को बुनियादी बचत बैंक जमा खाता (बीएसबीडीए) के नाम पर खाते खोलने के एसएमएस भेज रहा है। बीएसबीडीए को जन-धन खाता भी कहते हैं। यह खाता ऐसे लोगों के लिए है जो गरीब तबके के है या मनरेगा श्रमिक हैं। आरबीआई एसएमएस से यह जानकारी भी दे रहा है कि जिसे व्यक्ति के खाते में न्यूनतम राशि नहीं रखना हो और माह में ४ से अधिक डेबिट नहीं होते हो तो वह बीएसबीडीए खाता खुलवा सकते हंै। बीएसबीडीए खाते के संबंध में हर तरह की जानकारी 14440 नंबर पर मिस्ड कॉल कर हासिल की जा सकती है।

लीड बैंक प्रबन्धक राजेन्द्र प्रसाद लढ्ढा ने बताया, बीएसबीडीए खाताधारी उस बैंक में अन्?य बचत खाता खोलने के लिए पात्र नहीं है। यदि ग्राहक का उस बैंक में अन्?य बचत खाता मौजूद हो तो उसे वह खाता बीएसबीडीए खोलने के 30 दिन के भीतर बंद करना होगा। मियादी, सावधि जमा, आवर्ती जमा आदि खाते रखोल सकते है। बीएसबीडीए खातों में अधिकतम राशि 50 हजार रुपए से अधिक नहीं रखी जा सकती है। दस हजार रुपए से अधिक की डेबिट नहीं हो सकती है।