29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पढ़ाई कर ली बीएससी बीएड….नौकरी सरकारी चपरासी की भी चलेगी

- चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती परीक्षा - सरकारी नौकरी की चाहत में उच्च शिक्षित युवा चपरासी बनने को तैयार - गांवों के कई पीएचडी होल्डर कतार में, 24 लाख से ज्यादा आवेदन आए

less than 1 minute read
Google source verification
इस जिले के 141 बच्चों को 12वीं तक मिलेगी छात्रवृत्ति, हर साल मिलेंगे इतने रुपए, जानें Details

यह हाल है प्रदेश में बेरोजगारी के। सरकारी नौकरी की चाहत में उच्च शिक्षा हासिल करने वाले युवा चपरासी बनने को भी तैयार है। आलम यह है कि उच्च शिक्षित युवा दसवीं पास के स्तर की नौकरी हासिल करने का प्रयास कर रहे हैं। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की निकाली गई भर्ती के लिए आए आवेदन इसकी बानगी साबित करते है। भर्ती के लिए 24 लाख से ज्यादा युवाओं ने आवेदन किया है। इसके लिए शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास रखी है, लेकिन सरकारी नौकरी की चाहत में उच्च शिक्षित युवाओं ने बम्पर आवेदन कर दिया हैं। इनका मकसद सिर्फ सरकारी नौकरी पाना है। इसमें बीएससी बीएडी और पीएचडी होल्डर तक शामिल है।

आएंगे दसवीं स्तर के सवाल

सरकार ने कुल 53,749 पदों में से 48,199 पद गैर-अनुसूचित क्षेत्र और 5,550 पद अनुसूचित क्षेत्र के लिए आरक्षित है। भर्ती के नोटिफिकेशन के अनुसार परीक्षा दो घंटे की होगी। इसमें 10वीं स्तर के हिंदी, अंग्रेजी, गणित के सवाल पूछे जाएंगे। अभ्यर्थियों को ऑनलाइन परीक्षा देनी होगी। परीक्षा 18 से 21 सितंबर के बीच कंप्यूटर या टैबलेट से होगी।

केस-1: आवेदक सुरेश शर्मा (नाम परिवर्तित) ने बताया कि बीएससी करने के बाद वो निजी कॉलेज से बीएड कर रहा है। उसने चपरासी पद के लिए फार्म भरा है। बेरोजगारी के कारण उन्हें रोजगार नहीं मिल रहा। अब यहां आवेदन किया है ताकि रोजगार मिल सके।

केस-2: भीलवाड़ा के राधेश्याम (परिवर्तित नाम) का कहना है कि उसने बीएससी बीएड की है लेकिन अभी तक सरकारी नौकरी नहीं मिली है। एक बार चपरासी की नौकरी लग जाए। फिर तो उनकी डिग्रियां ही उन्हें प्रमोशन दिला देंगी।