
20 साल पहले घोषित हो जाना चाहिए था उप जिला अस्पताल
भीलवा़ड़ा. मांडलगढ़. कस्बे में उप जिला अस्पताल बनाने की मुहिम जोर पकड़ रही है। क्षेत्र के जनप्रतिनिधि मुख्यमंत्री के नाम पत्र लिखकर मांडलगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को उप जिला चिकित्सालय में क्रमोन्नत करने की मांग कर रहे हैं। व्यापार मंडल ने उपखंड अधिकारी महेश गगोरिया को ज्ञापन सौंपा। सांसद सुभाष बहेडिया ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर उप जिला अस्पताल की मांग रखी।
सांसद बहेडि़या ने बताया कि राजनीतिक व भौगोलिक दृष्टि से मांडलगढ़ में 20 वर्ष पूर्व ही उप जिला चिकित्सालय घोषित हो जाना चाहिए था, लेकिन विभिन्न कारणों से ऐसा संभव नहीं हो सका। अब सरकार को मांडलगढ़ में उप जिला चिकित्सालय घोषित करने में देरी नहीं करनी चाहिए। राजकुमार आंचलिया ने बताया कि इससे क्षेत्र में सभी वर्ग के लोगों को फायदा होगा।
व्यापार मंडल के अध्यक्ष केपी सिंह के नेतृत्व में उपखंड अधिकारी महेश गगोरिया को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। सिंह ने बताया कि कस्बे में जिला चिकित्सालय खुलने से लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिलेगी। कस्बे में व्यापारिक दृष्टिकोण से भी लोगों को लाभ मिलेगा। छोटी बीमारी या असाध्य रोगों के लिए रैफर किए जाने से परिवारों को परेशानी उठानी पड़ती है। इससे व्यापार, कृषि एवं पशुपालन बाधित होता है। इन स्थितियों को देखते हुए ब्लॉक स्तर पर मांडलगढ़ में उप जिला चिकित्सालय खोला जाना जरूरी है। ज्ञापन के दौरान राकेश ओस्तवाल, जीवन असावा, पवनेश ओस्तवाल, संजय पटवा, नीरज जोशी, शंकर लढ्ढा, महावीर लढ्ढा, तुलसी सिंधी, संदीप गोधा, निर्मल भंडारी, राजकुमार टेलर, विक्रम सिंह, अनुपम हिंगड़, भारत पहाड़िया सुनील झंवर, छोटू सोडाणी, कुलदीप सिंह, युवराज सिंधी मौजूद थे।
Published on:
17 Mar 2023 09:35 am
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
