
सुभाष चन्द्र बोस जयंती के उपलक्ष पर शहर के विभिन्न स्कूलों में जयंती को बडे उल्लासपूर्वक मनाया गया।

आदर्श विद्या मंदिर शास्त्रीनगर की ओर से स्कूली छात्र-छात्राओं ने पथ सचंलन निकाला।

पथ संचलन में विभिन्न रूप धरे बच्चे आकर्षण का केंद्र बने हुए थे।

संचलन स्कूल से शुरू होकर शहर के मुख्य मार्गो से होता हुआ वापस स्कूल पहुंचा।

पथ सचंलन का जगह-जगह शहरवासियों ने स्वागत किया। इस दौरान पुलिस जाब्ता मौजूद था।

पथ संचलन में बच्चे सुभाषचंद्र बोस, विवेकानंद, चंद्रशेखर आजाद और भारत का रूप धरे बच्चे हर किसी के आकर्षण का केंद्र बने हुए थे।

इस दौरान डॉ. शंकरलाल माली, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी महावीर प्रसाद ओझा, वरिष्ठ प्रवासी विद्या भारती चितौड प्रान्त, विद्या भारती शिक्षण संस्थान के अध्यक्ष रोशनलाल पीतलिया, प्रबंध समिति सचिव सत्यनारायण वैष्णव आदि उपस्थित थे।