20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सुहागिनों ने करवा चौथ का रखा व्रत

सुहाग के सलामती के लिए की प्रार्थना

less than 1 minute read
Google source verification
Suhagins kept fast for Karva Chauth in bhilwara

Suhagins kept fast for Karva Chauth in bhilwara

भीलवाड़ा।
कोरोना संक्रमण के बीच महिलाएं और सुहागिनें ने बुधवार को करवा चौथ का पारम्परिक पर्व मनाया। पति की दीर्घायु के लिए सुहागिनें दिनभर निराहार रहकर व्रत-उपवास किया। शाम को घरों, गलियों, मोहल्लों में पूजन कर कथा-कहानी सुनी। रात को चांद का दीदार कर अपने पति के हाथ से अन्न-जल ग्रहण किया। इस दौरान पत्नियों ने अपने पति की लम्बी आयु के लिए भगवान से प्रार्थना भी की।
करवा चौथ व्रत महिलाओं और नवविवाहिताओं के लिए खास होता है। यह व्रत बुधवार को रखा। इसे लेकर महिलाओं, सुहागिनों और जल्द वैवाहिक जीवन में प्रवेश करने वाली युवतियों ने हाथों में मेहन्दी लगाई। दिन भर महिलाओं ने बाजार में चूडिय़ों की दुकानों पर भी खरीदारी की। बाजार में करवे, छलनी और पूजा की वस्तुएं खरीदी गई। महिलाओं ने एक साथ आकर खरीदारी का लुत्फ उठाया। कास्मेटिक की दुकानों पर खूब भीड़ उमड़ रही है। ब्रांडेड फेसियल, मसाज, नेलपेंट, लिपिस्टिक की अच्छी बिक्री हुई। ग्रामीण क्षेत्र से आने वाली अधिकतर महिलाएं इन दुकानों से खरीदारी कर रही है।
पार्लर में किया साज-श्रृंगार
महिलाओं ने ब्यूटी पार्लर में बाल और चेहरा संवारने में जुटी रही। पार्लर में इसके लिए विशेष पैकेज रखे गए थे। पार्लर संचालिकाओं ने बताया कि विभिन्न डिजायन में मेहंदी रचाने के रेट अलग-अलग है। कलरफुल, स्पार्कल या ग्लिटरी मेहंदी इन दिनों पहली पसंद बनी हुई है।
फेसबुक-वॉट्सएप का सहारा
जिले के कई अधिकारी व जहाजपुर क्षेत्र के जवान सैना में तैनात जवान-अफसर देश के विभिन्न हिस्सों में ड्यूटी दे रहे हैं। इनकी पत्नियां चंद्रमा को अघ्र्य देने और व्रत खोलते समय फेसबुक और वॉट्सएप पर सुहाग का दीदार किया। इसके अलावा कई पुरुष भी पत्नियों संग निराहार रहकर व्रत किया।