85 लाख ग्राउंड पर खर्च स्टेडियम की क्रिकेट पिच व आउट फील्ड अंतरराष्ट्रीय स्तर की बनाने के लिए विशेषज्ञों की देखरेख में काम हो रहा है। यहां करीब दो करोड़ रुपए खर्च होंगे। करीब 85 लाख रुपए की लागत से क्रिकेट ग्राउंड पर काम हो रहा है। यहां क्रिकेट ग्रांउड को हरा भरा किया जा रहा है। घास नहीं सूखे, इसलिए यहां छिडकाव के लिए स्प्रिंग सिस्टम लगाए हैं। पानी के टैंक भी बनाए। पवेलियन ठीक की है। कॉमेंट्री व खिलाड़ी बॉक्स भी बन रहे हैं।
बड़े मुकाबलों की तैयारी
आरसीए के संयुक्त सचिव व जिला संघ अध्यक्ष महेन्द्र नाहर ने बताया कि यहां घरेलू प्रतियोगिताओं के बड़े मैच अब हो सकेंगे। स्टेडियम की विकट अंतरराष्ट्रीय मापदंड के अनुरूप बनाई गई है। इसके लिए यहां की पूरी घास व मिट्टी बदली गई है। स्प्रिंग सिस्टम लगाया गया है। कम्प्यूटराइज्ड साइड स्क्रीन भी लगाएंगे।
सुखाडिय़ा स्टेडियम में वर्ष 1997 में विल्स एकादश व बोर्ड एकादश के बीच मैच हुए। भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी वेंकटेश प्रसाद, अजय जडेजा, सुनील जोशी, सबा करीम व रोहन गावस्कर छाए रहे। जडेजा ने शतक जमाया था। यहां मार्च 1995 बीसीआई की देवधर ट्रॉफी के तहत सेंट्रल जोन व नार्थ जोन के बीच मैच हुए। विक्रम राठौड़, प्रवीण आमरे, अतुल वासन, राजेश चौहान व अजय शर्मा ने भी कमाल दिखाया था। आईपीएल के तेज गेंदबाज दीपक चाहर व बल्लेबाज मंयक अग्रवाल भी यहां खेल चुके हैं।