1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Summer camp: हर हाल में स्टेज पर बनाए रखें आत्मविश्वास, बच्चों ने सीखे एंकरिंग के गुर

पैरेंट्स भी बच्चों को एंकरिंग में एक्सपर्ट बनाने को ले रहे हैं पाई क्लाश का सहारा

2 min read
Google source verification
Summer camp in bhilwara

Summer camp in bhilwara

भीलवाड़ा।

एंकरिंग से पहले की तैयारियों को समयबद्ध तरीके से करने पर स्टेज पर आसानी रहती है। वहीं इवेंट में अहम व्यक्तियों का अभिनंदन भी जरूरी होता है। हर हाल में स्टेज पर आत्मविश्वास बनाए रखना होता है। यह सब बताया जा रहा है, राजस्थान पत्रिका के पाई समर कैम्प में। जहां एंकरिंग की कक्षा चल रही है। पैरेंट्स भी बच्चों को एंकरिंग में एक्सपर्ट बनाने को पाई क्लाश का सहारा ले रहे हैं।

रोडवेज स्टैण्ड के नजदीक वर्धमान सीनियर सेकण्डरी स्कूल में समर कैम्प में प्रशिक्षक रोचक तरीके से विभिन्न विषयों समझा रहे हैं। एंकरिंग प्रशिक्षक हंसा व्यास ने स्टेज पर बॉडी लेंग्वेज और कम समय में तैयारी के गुर सिखाए। कहा, कार्यक्रम शुरू होने से पूर्व जानकारी जुटा कर उसकी भूमिका बना लेने से अहम महत्वपूर्ण बिंदुओं के बारे में बच्चों को जानकारी दे रहे हैं। हंसा कहती है कि एंकरिंग की कक्षा में बच्चों को स्टेज फीवर दूर करने के बारे में बता रहे है। वहीं बच्चे भी पूरी रूचि और मेहनत के साथ सीखने में लगे हुए है।


36 कोर्सेज के ऑन द स्पॉट रजिस्ट्रेशन जारी
पाई के तत्वावधान में जिंदल सॉ लिमिटेड के सहयोग से इस समर कैम्प में 48 से ज्यादा कोर्सेज का प्रशिक्षण कुशल विशेषज्ञों द्वारा दिया जा रहा है। सोमवार से ही शुरू होने जा रहे समर कैम्प में ग्रुप डी, ई व ग्रुप एफ के करीब 36 कार्सेज के लिए ऑन द स्पॉट रजिस्ट्रेशन हो रहे है। कोर्स में फिटनेस फॉर फिमेल, पॉवर योगा, सिन्थे साइजर, पर्सनल्टी डवलपमेंट, पत्रकारिता, वैकिदक मैथ्स, फोटोग्राफी, जुम्बा डांस, मल्टी क्यूसिन कुकिंग, आर्किटेक्चर डिजाइनिंग, 3डी प्रिंटिंग, बेसिक कंप्यूटर, टेली, ग्राफिक डिजाइनिंग व एनीमेशन, स्केचिंग, केलीग्राफी, सिल्क थ्रेड ज्वैलरी, मेहंदी व फैशन डिजाइनिंग, स्पोकन इंग्लिश, को हेयर एंड ब्यूटी केयर, को गिटार, ३डी ड्रोईंग, को इंटीरियर डिजाइनिंग, लोकिंग पोपिंग, हिप होप, कन्टेम्परी डांस, बॉडी बिल्डिंग, वेब डिजाइनिंग व कम्प्यूटर हार्डवेयर, एेरोबिक्स, सेल्फ मेकअप एंडसाड़ी ड्रेपिंग, फन फूड तथा इंग्लिश ग्रामर कोर्स का प्रशिक्षण शामिल है।


पाई के समर कैम्प में भाग लेने के लिए निर्धारित जगहों पर पांचवें दिन शुक्रवार को भी पंजीयन के लिए युवाओं की भीड़ लगी रही। कैम्प के विभिन्न कोर्स में शामिल होने के इच्छुक विद्यार्थी एवं युवा सुबह 7 से 11 बजे तक नेहरू रोड स्थित वर्धमान सीनियर सेकण्डरी स्कूल में आयोजित समर कैम्प में ऑन द स्पॉट भी पंजीयन करवा सकते है। वहीं सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे तक पांसल चौराहा स्थित राजस्थान पत्रिका के कार्यालय में भी पंजीयन करवा सकेंगे।