24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मेहंदी डिजाइन से खूबसूरती का आइडिया ले रहे बच्चे

वर्धमान सीनियर सेकण्डरी स्कूल में आयोजित कैम्प में प्रशिक्षिका बच्चों को मेहंदी की विभिन्न डिजाइनों को बारीकी से सिखा रही है

2 min read
Google source verification
Summer camp in bhilwara

Summer camp in bhilwara

भीलवाड़ा.

मेंहदी के बिना कोई भी शादी, पार्टी अधूरी लगती है। शादी में मेंहदी की रस्म स्पैशल मनाई जाती है। मेहंदी कई तरीकों से लगाई जाती है जैसे राजस्थानी, कलरड, टैटू और चूड़ीदार डिजाइन। इन्हीं डिजाइनों का आइडिया दिया जा रहा है राजस्थान पत्रिका के पत्रिका इन एजुकेशन की ओर से संचालित समर कैम्प में।

READ: बिना पर्ची के केमिस्ट नहीं दें दवा, डॉक्टरों की मांग

जहां ब्यूटीशियन द्वारा पैडीन्योर व मेनीक्योर का बखूबी से प्रशिक्षण दिया जा रहा है। रोडवेज बस स्टैण्ड के नजदीक स्थित वर्धमान सीनियर सेकण्डरी स्कूल में आयोजित कैम्प में प्रशिक्षिका मीनाक्षी जागेटिया बच्चों को मेहंदी की विभिन्न डिजाइनों को बारीकी से सिखा रही है। मीनाक्षी का कहना है कि आजकल ज्वैलरी डिजाइन मेंहदी बहुत ट्रेंड में है। यह लगाने में बहुत आसान और कम समय में लग जाती है। इसके अलावा कलर्ड और टैटू वाली मेंहदी, बटरफ्लाई डिजाइन, गुलाब का डिजाइन, राजस्थानी डिजाइन मेंहदी, अरेबियन डिजाइन मेंहदी को भी खूब पसंद किया जा रहा है। ऐसे में बच्चों को इन डिजाइनों का आइडिया दिया जा रहा है।

READ:उद्यमियों ने मांगा ककरोलिया घाटी का पानी

शुरू हो चुके कोर्सेज का रजिस्ट्रेशन जारी
कैम्प में 21 से 25 मई के बीच शुरू हो चुके कोर्स पॉवर योगा, सिन्थे साइजर, पर्सनल्टी डवलपमेंट, पत्रकारिता, वैकिदक मैथ्स, फोटोग्राफी, जुम्बा डांस, मल्टी क्यूसिन कुकिंग, आर्किटेक्चर डिजाइनिंग, ३डी प्रिंटिंग, बेसिक कंप्यूटर, टेली, ग्राफिक डिजाइनिंग, एनीमेशन, स्केचिंग व केलीग्राफी, सिल्क थ्रेड ज्वैलरी, मेहंदी, फैशन डिजाइनिंग, स्पोकन इंग्लिश व हेयर एंड ब्यूटी केयर कोर्स आदि कोर्सेज में भी रजिस्ट्रेशन कराने का मौका दिया जा रहा है। इनमें ऑन द स्पॉट रजिस्ट्रेशन के लिए शुक्रवार को भी पंजीयन के लिए युवाओं की भीड़ लगी रही।
समर कैम्प में ऑन द स्पॉट रजिस्ट्रेशन के लिए सुबह 7 से 11 बजे तक नेहरू रोड स्थित वर्धमान सीनियर सेकण्डरी स्कूल तथा सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे तक पांसल चौराहा स्थित राजस्थान पत्रिका के कार्यालय में पंजीयन करवा सकेंगे।


गिटार व 3डी ड्रॉइंग कोर्स कल से
पाई के तत्वावधान में जिंदल सॉ लिमिटेड के सहयोग से आयोजित पाई समर कैम्प में 48 से ज्यादा कोर्सेज का प्रशिक्षण द्वारा दिया जा रहा है। अभिभावक भी बच्चों को एक्सपर्ट बनाने के लिए पाई की कक्षाओं का सहारा ले रहे है। ट्रेनर भी अपनी-अपनी कक्षाओं में बच्चों को रोचक तरीके से सीखाने में लगे है। वहीं रविवार को गिटार व ३डी ड्रोईंग कोर्स शुरू हो रहा है। इन कोर्सों में रजिस्टेशन के साथ ही 29 को इंटीरियर डिजाइनिंग, लोकिंग पोपिंग, 30 को हिप होप, कन्टेम्परी डांस, बॉडी बिल्डिंग, वेब डिजाइनिंग व कम्प्यूटर हार्डवेयर, 1 जून को एेरोबिक्स, सेल्फ मेकअप एंडसाड़ी ड्रेपिंग, फन फूड तथा ५ जून को इंग्लिश ग्रामर सहित आदि कार्सेज की कक्षाओं के लिए ऑन द स्पॉट रजिस्ट्रेशन जारी है।