
summer in bhilwara
भीलवाड़ा।
गर्मी सितम ढहा रही है। गुरुवार को रात का तापमान 31 डिग्री सेल्सियस से अधिक दर्ज किया गया है। दिन के साथ रातें भी तपने लगी हैं। इधर, गर्मी में गुल हो रही बिजली ने शहर के बाशिन्दों की रातों की नींद व दिन का चैन छीन लिया है। अघोषित कटौती से लोगों के पसीने छूट रहे है। लोग अजमेर डिस्कॉम व सिक्योर मीटर्स के बीच में फुटबाल बन कर रह गए।
शिकायतों का निवारण नहीं हो रहा है। दूसरी तरफ सिक्योर का कहना है कि भीषण गर्मी से बिजली के बढ़े उपभोग एवं अंधड से टूट रही टहनियों के बावजूद शहर में बिजली आपूर्ति व्यवस्था को प्रभावी बनाया जा रहा है।अघोषित बिजली कटौती से हर शख्स परेशान है, खास कर रात में गुल हो रही बिजली ने तो लोगों की नींदें उड़ा रखी है।
परेशान लोग बिजली कब आएगी, ये जानने के लिए अजमेर डिस्कॉम व सिक्योर मीटरर्स के कर्मियों व कॉल सेंटर पर फोन घनघना रहे है, लेकिन यहां संतोषप्रद जवाब नहीं मिल रहा। एेसे में रातें सड़क या फिर छत पर टहलकदमी करते हुए गुजारनी पड़ रही है। दिन में भी बिजली कटौती से पसीनें छूट रहे है।
सिक्योर मीटरर्स के स्थानीय प्रभारी अमित माथुर का कहना है कि शहर में भीषण गर्मी से बिजली का उपभोग इस माह कही अधिक बढ़ गया है, मांग के अनुरुप वॉल्टेज नहीं मिलने से परेशानी बढ़ रही है, वही शहर की विद्युत लाइनों को दुरुस्त करने और लाइनों पर टूट कर गिर रही टहनियों को हटाने व पेड़ों की छंगाई करने के लिए ब्लाक लिया जा रहा है। रात में ट्रांसफार्मरों में फॉल्ट आने पर क्षेत्र की सप्लाई बंद कर फाल्टों को दूर किया जा रहा है। शिकायतों के निवारण के लिए शहर में अभी पचास से अधिक टीमें काम कर रही है।
मण्डपिया चौराहे के निकट युवक का शव मिला
मंगरोप थाना क्षेत्र में मण्डपिया चौराहे के निकट गुरुवार को युवक का शव मिला। सहायक उप निरक्षक कन्हैया लाल मीणा ने बताया कि शव की पहचान कैलाश पुत्र नाथू सोनी निवासी बड़ा मंदिर के पीछे जूनावास भीलवाड़ा के रूप में हुई। मृतक फैक्ट्री में कार्य करता था। वह शराब पीने का आदी था।
Published on:
25 May 2018 01:25 pm
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
