
Govt Lawyer charged with bribery
प्रदेश में शायद पहली बार सरकार वकील को हाईकोर्ट परिसर में ही रिश्वत लेते दबोचा गया है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने यहां अतिरिक्त सरकारी अधिवक्ता आर.आर.बैंसला को एक क्रमिनल को अंतरिम जमानत दिलवाने के लिए यह अपराध करते हुए पकड़ा....
हाईकोर्ट में ही धरा सरकारी वकील
अब तक आपने पेशेवर वकीलों को घूंस लेते सुना होगा, लेकिन राजधानी में उच्च न्यायालय के परिसर में ही सरकारी वकील ये करते पकड लिया गया। एंटी करप्शन ब्यूरो ने बुधवार को वकील आर.आर.बैंसला दस हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
एसीबी के अनुसार बैंसला यह रिश्वत एक याचिकाकर्ता को अंतरिम जमानत दिलवाने के लिए ले रहा था। इससे पहले भी कुछ साल पहले एक सरकारी वकील फर्जी आदेश तैयार करने के आरोप में पुलिस के हत्थे चढ़ चुके हैं
Read: राजस्थान में अभिभावकों को स्कूल बेच रहे सरकारी किताबें, और बच्चों के लिए वहीं से खरीदनी पड़ रही हैं उन्हें
और वर्तमान में एक सरकारी अनिल यादव को एसओजी ब्लैकमेलिंग करने के आरोप में तलाश कर रही है और यादव फरार चल रहा है। लेकिन किसी वकील को हाईकोर्ट के अंदर ही दबोच लेना, शायद पहली बार हुआ है।
jaipur/photos-mock-drill-conducted-at-jaipur-fort-5854.html">
PHOTOS: आमेर किले को निशाना बनाने वाले 6 आतंकी सुरक्षाबलों ने मार गिराए, इस तरह बचाया 18 टूरिस्ट्स को!
Published on:
03 May 2017 06:58 pm
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
