
रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार अधीक्षण भू-वैज्ञानिक गोपालाराम और दो दलालों को अदालत ने जेल भेजा
भीलवाड़ा।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की विशेष शाखा ने 15 हजार रुपए की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार खनिज विभाग के भू-गर्भ शाखा के अधीक्षण भू-वैज्ञानिक गोपालाराम और दो दलालों को गुरुवार को अदालत में पेश किया। जहां से उनको जेल भेज दिया गया।
मालूम हो,मालूम हो कि भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की विशेष शाखा की टीम ने बुधवार शाम को एक बार फिर खनिज विभाग में रिश्वत के खेल का भण्डाफोड़ किया था। टीम ने भू-गर्भ शाखा के अधीक्षण भू-वैज्ञानिक को दो दलालों के मार्फत 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते उसे गिरफ्तार किया था। रिश्वत की यह राशि चुनाई पत्थर की रिपोर्ट देने की एवज में रिश्वत की मांगी गई थी। एसीबी की कार्रवाई से खनिज विभाग में हड़कम्प मच गया। एसीबी ने दो दलाल निर्मल शर्मा और दीपक शर्मा के मार्फत रिश्वत लेते अधीक्षण भू-वैज्ञानिक को बुधवार शाम को गिरफ्तार किया था।
पुलिस पर धमकाने का आरोप, निष्पक्ष जांच की मांग
भीलवाड़ा. गुलाबपुरा थाना पुलिस पर धमकाने और आरोपितों को फायदा पहुंचाने की नीयत से मारपीट के मामले में कार्रवाई नहीं करने से क्षुब्ध परिवार ने गुरुवार को पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाई। मामले में निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए पुलिस उपाधीक्षक स्तर के अधिकारी से जांच कराने की मांग की गई।
जानकारी के अनुसार रूपाहेली निवासी गीता मेवाड़ा ने दिए गए परिवाद में आरोप लगाया कि गत 7 जनवरी को गोपी मेवाड़ा, रामप्रसाद मेवाड़ा समेत कुछ लोगों ने खेत में घुसकर गम्भीर मारपीट की।
इस सम्बंध में थाने पर रिपोर्ट दी गई। पुलिस ने महज मारपीट का मामला दर्ज किया जबकि जानलेवा हमला किया गया। इस मामले में अनुसंधान अधिकारी राजीनामा करने के लिए दबाव बना रहे है। इस मामले में अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। परिवादी ने अनुसंधान अधिकारी बदलने और कातिलाना हमले में मामला दर्ज करने की मांग की है।
Published on:
11 Jan 2018 09:06 pm
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
