
भू-गर्भ शाखा के अधीक्षण भू-वैज्ञानिक को दो दलालों के मार्फत 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते उसे गिरफ्तार किया गया।
भीलवाड़ा।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की विशेष शाखा की टीम ने बुधवार शाम को एक बार फिर खनिज विभाग में रिश्वत के खेल का भण्डाफोड़ किया। इस बार भू-गर्भ शाखा के अधीक्षण भू-वैज्ञानिक हत्थे चढ़ा। दो दलालों के मार्फत 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते उसे गिरफ्तार किया गया। चुनाई पत्थर की रिपोर्ट देने की एवज में रिश्वत की मांगी गई थी। एसीबी की कार्रवाई से खनिज विभाग में हड़कम्प मच गया।
ब्यूरो के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश गुप्ता को पत्थर व्यवसायी (परिवादी के आग्रह पर एसीबी ने नाम गोपनीय रखा) ने शिकायत दी थी। शिकायत में आरोप लगाया कि चुनाई पत्थर की रिपोर्ट चाहिए थी। इसके लिए खनिज विभाग में अधीक्षण भू-वैज्ञानिक गोपालाराम से सम्पर्क किया। अधीक्षण भू-वैज्ञानिक ने रिपोर्ट के बदले 25 हजार रुपए रिश्वत के मांगे। एसीबी ने शिकायत का सत्यापन कराया। सत्यापन के दौरान गोपालाराम ने 10 हजार रुपए ले लिए। शेष राशि बाद में देना तय हुआ।
एसीबी ने परिवादी की गोपालाराम से फोन पर बात कराई। गोपालाराम ने कहा कि आजादनगर स्थित कुम्भा सर्किल पर माइनिंग पाइंट पर निर्मल शर्मा को 15 हजार रुपए दे दे। इसी दरम्यान निर्मल का फोन परिवादी के पास आ गया। निर्मल ने कहा कि अधीक्षण भू-वैज्ञानिक गोपालाराम का फोन आ गया है। वह शेष राशि लेकर यहां आ जाए। परिवादी ने एसीबी को हालात से अवगत कराया। एसीबी ने दलाल को शिकंजे में लेने के लिए सत्यापन के लिए परिवादी से निर्मल की फोन पर बात कराई। परिवादी ने 15 हजार रुपए की राशि पर जोर दिया। लेकिन दलाल निर्मल ने परिवादी से कहा कि वह फोन पर बात नहीं करें। जो राशि बताई गई है वह लेकर आ जाए।
कर्मचारी ने ली राशि परिवादी पत्थर व्यवसायी को साथ लेकर एसीबी टीम कुम्भा सर्किल पर पहुंची। दलाल के दफ्तर को घेरकर परिवादी को भेजा गया। परिवादी के वहां पहुंचते ही निर्मल ने अपने यहां काम करने वाले कर्मचारी दीपक शर्मा को ऑफिस से बाहर भेजा और परिवादी से राशि ले लेने के लिए कहा। दीपक ने ऑफिस से बाहर आकर 15 हजार रुपए की राशि ले ली। एसीबी ने दीपक को धरदबोचा और बाद में निर्मल को भी पकड़ लिया। एसीबी ने दोनों दलाल को शिकंजे में लेने के बाद अधीक्षण भू-वैज्ञानिक गोपालाराम से निर्मल की बात कराई।
गोपालाराम ने यह राशि चित्तौडग़ढ़ रोड स्थित निजी कॉलोनी में किराए पर रह रहे मकान में लाने को कहा। एसीबी टीम दोनों दलालों को साथ लेकर गोपालाराम के घर पहुंची। वहां निर्मल को 15 हजार रुपए देकर अंदर भेजा। निर्मल से गोपालाराम ने रिश्वत की राशि ग्रहण कर ली। इशारा मिलते ही टीम ने गोपालाराम को दबोच लिया। दो दलाल समेत गोपालाराम को गिरफ्तार कर रिश्वत की राशि बरामद कर ली गई। उसके मकान की तलाशी ली तो कुछ खास नहीं मिला है।
Published on:
10 Jan 2018 10:29 pm
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
