
सुवाणा के निकट मातेश्वरी गोशाला की कुछ गायों की रविवार को संदिग्ध हालत में मौत के बाद प्रदर्शन करते ग्रामीण
भीलवाड़ा ।
सुवाणा के निकट मातेश्वरी गोशाला की कुछ गायों की रविवार को संदिग्ध हालत में मौत हो गई। लोगों का आरोप है कि पास ही दाल मिल के मालिक द्वारा फेंकी गई दाल की चुरी खाने से गायों की मौत हुई है। इसे देख ग्रामीण आक्रोशित हो गए तथा भीलवाड़ा कोटा मार्ग पर जाम लगा प्रदर्शन किया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा लोगों को समझाकर जाम खुलवाया। करीब आधा घंटे तक चले जाम से दोनों तरफ वाहनों की कतार लग गई। फिलहाल वहां आरएसी का जाप्ता तैनात किया गया है तथा पुलिस अधिकारी पूरे मामले पर निगाह रखे हुए हैं।
ग्रामीणों ने बताया कि दाल मिल द्वारा फेंकी गई चूरी खाने से तड़फ—तड़फ कर एक के बाद एक गायों की मौत हो चुकी है। इसके विरोध में लोगों ने भीलवाड़ा कोटा मार्ग पर जाम लगा दिया और दाल मिल के बाहर कांटे लगा दिए तथा भीलवाड़ा कोटा मार्ग पर दो तीन जगह जाम लगा प्रदर्शन किया। सूचना पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंचीपहुंची और मामले को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया। पुलिस उपाधीक्षक पर्बत सिंह, सदर थाना प्रभारी यशदीप भल्ला, हमीरगढ थाना प्रभारी गजराज सिंह, बीगोद थाना प्रभारी तुलसीराम मौके पर लोगों को समझा रहे हैं। मौके पर आरएसी का जाप्ता तैनात किया गया है। पुलिस अधिकारी पूरे मामले पर निगाह रखे हुए हैं।
ग्रामीणों ने बताए कीटनाशक सेल्फास के पैकेट
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि दाल मिल वाले से जो चूरी फेंकी उसमें कीटनाशक मिला हुआ था। जिसको खाने से गायों की मौत हो गई। ग्रामीणों गायों की मौत पर रोष जाहिर किया। ग्रामीण दाल मिल मालिक को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़ गए। बाद मेें पुलिस अधिकारियों ने उन्हें समझाते हुए उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया तब जाकर ग्रामीण शांत हुए।
Published on:
26 Nov 2017 02:02 pm
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
