23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्वाइन फ्लू की दस्तक, चिकित्सा विभाग में मचा हड़कंप, युवक को जयपुर किया रैफर

टीम ने घर—घर जाकर किया सर्वे

2 min read
Google source verification
Bhilwara, bhilwara news, swine flew in bhilwara,  Latest news in bhilwara, Bhilwara News in hindi, Hindi News in bhilwara, Latest hindi news in bhilwara

जिले में फिर से स्वाइन फ्लू ने दस्तक दे दी है। कस्बे में स्वाइन फ्लू का रोगी मिलने के बाद चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया।

रायला।
जिले में फिर से स्वाइन फ्लू ने दस्तक दे दी है। कस्बे में स्वाइन फ्लू का रोगी मिलने के बाद चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। युवक की तबियत बिगड़ने पर उसे जयपुर रैफर किया गया। वहीं सोमवार को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम घर—घर जाकर सर्वे करती रही।

READ: नहर में युवक का शव मिलने से सनसनी, जानवरों ने नोंचा

कस्बे के एक युवक को स्वाइन फ्लू से पीड़ित होने पर युवक की तबियत बिगड़ गई। उसे भीलवाड़ा जांच कराई तो स्वाइन फ्लू के लक्षण होने पर उसे जयपुर स्थित सवाई मानसिंह चिकित्सालय में रैफर किया गया। वहीं चिकित्सा विभाग की टीम ने पीड़ित व्यक्ति के परिजनों व आस—पास के घरों में जाकर सर्वे किया तथा दवाइयां वितरित की। कस्बे के युवक के स्वाइन फ्लू के लक्षण होने पर कस्बे में दहशत का माहौल है।

READ: अंधविश्वास में डूबी गरम सलाखें, छीन रही जिले में मासूमों की मुस्कान

बेकाबू ट्रैक्टर गड्ढे में उतरा, चालक की मौत
हमीरगढ़ थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह एक ट्रैक्टर बेकाबू होकर सड़क से गड्ढे में जा गिरा ।इस हादसे में चालक की मौत हो गई। हमीरगढ़ थाने के सहायक उप निरीक्षक रोडू राम ने बताया कि तखतपुरा निवासी लक्ष्मण 35 पुत्र नाना अहिर सोमवार सुबह हमीरगढ़ हवाई पट्टी क्षेत्र से ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर हाईवे की ओर जा रहा था।

READ: मायरा के बाद रिसोर्ट में घुसे, रैकी कर कमरे से बैग पार, 3 लाख की नकदी व गहने चुराए

इसी दौरान तखतपुरा शरहद में ही ट्रैक्टर बेकाबू होकर सड़क से नीचे गड्ढे में जा गिरा ।इस हादसे में चालक लक्ष्मण ट्रैक्टर से नीचे गिर पड़ा और उसके सिर में गंभीर चोट आई ।उसे तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया ।हमीरगढ़ पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर हादसे के कारणों की जांच शुरु कर दी।