16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छांव तलाशते नजर आए शिक्षक बनने आए अभ्यर्थी

अभ्यर्थियों को रूकने की सुविधा के लिए नाम मात्र के दो टेंट लगाकर इतिश्री कर ली जहां दिनभर सत्यापन की प्रकिया चलती रही

2 min read
Google source verification
Bhilwara, bhilwara news, Teacher Recruitment Document Verification in bhilwara,  Latest news in bhilwara, Bhilwara News in hindi, Hindi News in bhilwara, Latest hindi news in bhilwara

तृतीय श्रेणी लेवल द्वितीय की सीधी भर्ती 2016 (संशोधित) के चयनित अभ्यर्थियों में 297 अंग्रेजी विषय के शिक्षक और 3 विशेष शिक्षक अभ्यर्थियों के दस्तावेजों का सत्यापन किया गया।

भीलवाड़ा।

तृतीय श्रेणी लेवल द्वितीय की सीधी भर्ती 2016 (संशोधित) के चयनित अभ्यर्थियों में 297 अंग्रेजी विषय के शिक्षक और 3 विशेष शिक्षक अभ्यर्थियों के दस्तावेजों का सोमवार को सत्यापन किया गया। इसमें अंग्रेजी के 266 और 2 विशेष अभ्यर्थी शामिल हुए। शहर के कलकीपुरा विद्यालय में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक हुए दस्तावेज सत्यापन में सुबह 8 बजे ही पहुंच गए। अभ्यर्थियों को रूकने की सुविधा के लिए नाम मात्र के दो टेंट लगाकर इतिश्री कर ली। जहां दिनभर सत्यापन की प्रकिया चलती रही।

READ: अंतरराज्‍यीय डकैत गिरोह पकड़ा, दो करोड़ की 125 वारदातों का खुलासा

वहीं अभ्यर्थी व उनके साथ आए अभिभावक पेड़ की छांव तलाशते नजर आए। सत्यापन के लिए अनुपस्थित रहे 32 अभ्यर्थियों को फिर से मौका दिया जाएगा। डीईओ प्रारंभिक कन्हैयालाल भट्ट ने बताया कि जिला स्थापना समिति के फाइनल सूची जारी करने के पश्चात डीईओ प्रारंभिक कार्यालय में 17 फरवरी तक सूची आ जाएगी। उसके बाद काउंसलिंग कार्यक्रम घोषित होगा। इसमें वरियता के आधार पर दिव्यांग, विधवा, महिला और फिर अंत में पुरुषों को मौका दिया जाएगा।

रेलवे समपार फाटक बंद करने का विरोध, तीन किलोमीटर का लगाना पड़ेगा चक्कर
मांडलगढ़ समपार फाटक संख्या 85 ए किलोमीटर 99 /0-1 मध्य स्टेशन श्यामपुरा मांडलगढ़ सड़क यातायात बंद करने के आदेश पर नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड नंबर 4 जाफरपुरा के ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया। समपार फाटक बंद करने पहुंचे रेलवे के अधिकारियों के समक्ष ग्रामीणों ने विरोध जताया। सूचना पर जिला प्रमुख व तहसीलदार मौके पर पहुंचे।
जानकारी के अनुसार मांडलगढ़ और श्यामपुरा रेलवे स्टेशन के बीच समपार फाटक बंद करने का नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड नंबर चार जाफरपुरा के ग्रामीणों ने विरोध जताया। ग्रामीणों ने रेलवे अधिकारियों के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का कहना था कि आरओबी से होकर आने से ग्रामीणों को तीन किलोमीटर का चक्कर लगाकर आना पड़ेगा। वहीं इस रास्ते में श्मशान होने से श्मशान घाट जाने वाले लोगों को परेशानी उठानी पड़ेगी। सूचना पर जिला प्रमुख शक्तिसिंह हाडा व तहसीलदार विजेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे। ग्रामीण समपार फाटक चालू रखने की मांग कर रहे हैं।