
Teen dies after drowning in illegal mine
भीलवाड़ा जिले के लाखोला गांव में अवैध खनन के दौरान हुए गडढ़े में भरे पानी में डूबने से मंगलवार को किशोर की मौत हो गई। मृतक के पिता गंगापुर थाने में सिपाही हैं। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौप दिया।
दहमी (कोटपूतली) हाल गंगापुर निवासी कांस्टेबल विजयपाल सेन का 15 वर्षीय पुत्र जिगर सेन साथियों के साथ लाखोला में खदान के गडढ़े में भरे पानी में नहाने गया था। वहां गहराई में चले जाने से खदान में डूब गया। जबकि अन्य साथी बाहर निकल गए। सूचना पर पुलिस और ग्रामीण वहां पहुंचे। शव को बाहर निकाल कर मोर्चरी पहुंचाया।
लाखोला क्षेत्र में लंबे समय से चल रहे अवैध खनन के कारण गडढ़ों को ऐसे ही छोड़ दिया गया है। इसमें बरसात के समय में पानी भर जाता है इन पानी भरे गडढ़ों में अनेक बार बालकों व मवेशी भी डूब कर अपनी जान गंवा चुके हैं। लेकिन प्रशासन के द्वारा इस ओर कभी भी ध्यान नहीं दिया गया है। इस गडढ़े में गत 17 मई को नगर के सहाड़ा चौराहा निवासी एक बालक की भी डूबने से मौत हो गई थी।
Published on:
10 Jun 2025 08:54 pm
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
