13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अवैध खदान में डूबने से किशोर की मौत

कांस्टेबल विजयपाल सेन का पुत्र जिगर सेन साथियों के साथ गया था नहाने

less than 1 minute read
Google source verification
Teen dies after drowning in illegal mine

Teen dies after drowning in illegal mine

भीलवाड़ा जिले के लाखोला गांव में अवैध खनन के दौरान हुए गडढ़े में भरे पानी में डूबने से मंगलवार को किशोर की मौत हो गई। मृतक के पिता गंगापुर थाने में सिपाही हैं। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौप दिया।

दहमी (कोटपूतली) हाल गंगापुर निवासी कांस्टेबल विजयपाल सेन का 15 वर्षीय पुत्र जिगर सेन साथियों के साथ लाखोला में खदान के गडढ़े में भरे पानी में नहाने गया था। वहां गहराई में चले जाने से खदान में डूब गया। जबकि अन्य साथी बाहर निकल गए। सूचना पर पुलिस और ग्रामीण वहां पहुंचे। शव को बाहर निकाल कर मोर्चरी पहुंचाया।

लाखोला क्षेत्र में लंबे समय से चल रहे अवैध खनन के कारण गडढ़ों को ऐसे ही छोड़ दिया गया है। इसमें बरसात के समय में पानी भर जाता है इन पानी भरे गडढ़ों में अनेक बार बालकों व मवेशी भी डूब कर अपनी जान गंवा चुके हैं। लेकिन प्रशासन के द्वारा इस ओर कभी भी ध्यान नहीं दिया गया है। इस गडढ़े में गत 17 मई को नगर के सहाड़ा चौराहा निवासी एक बालक की भी डूबने से मौत हो गई थी।