
Temple will open, Prasad will not flower in bhilwara
भीलवाड़ा।
सोमवार से जिले के सभी मंदिर, मस्जिद, चर्च व गुरुद्वारे श्रद्धालुओं के लिए खुल जाएंगे। धर्मस्थलों के संचालकों को सरकारी गाइडलाइन एवं चिकित्सकीय एडवायजरी की पालना सुनिश्चित करनी होगी। स्थलों पर मास्क की अनिवार्यता व सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करनी होगी। रकारी आदेश व जिला कलक्टर के निर्देश पर सभी मंदिरों के संचालकों ने सोमवार सुबह से मंदिर खोलने की तैयारी कर ली। गौरतलब है कि जिले के सभी धार्मिक स्थल २२ मार्च से बंद है। केवल सेवा व पूजा के लिए पांच लोग मंदिर जा रहे थे।
मुख्य डाकघर के पास के संकटमोचन हनुमान मंदिर के महंत बाबूगिरी ने बताया कि सोमवार सुबह ६ बजे २२ मार्च के बाद पहली बार आम भक्तों के लिए मंदिर खोला जाएगा। भक्तों को दर्शन कर तुरंत लौटना होगा। मंदिर में बैठकर पाठ आदि करने की छूट नहीं दी जाएगी।
बालाजी मार्केट के बालाजी मंदिर सोमवार सुबह ५.१५ बजे पूजन के लिए खोला जाएगा। पंडित आशुतोष शर्मा ने बताया कि मंगलाचरण कर मंगला आरती की जाएगी। बजरंग मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष अनिल कुमार मानसिंहका ने बताया कोविड-19 के निर्देश मुख्य द्वार पर अंकित कर दिए हैं। मंदिर खुलने के पूर्व मंदिर को सैनिटाइज कराया गया। हाथ धोने की व्यवस्था रहेगी। डिस्टेंस के लिए गोले बनाए हैं। घंटियां कपड़े से ढक दी है। पुष्पमाला एवं प्रसाद नहीं चढ़ाए जाएंगे। कोई भी धार्मिक कार्यक्रम नहीं होंगे।
इनकी करनी होगी पालना
- मुख्य द्वार व अंदर भीड़ न हों।
- श्रद्धालुओं को सैनिटाइज कर व मास्क होने पर प्रवेश दें।
- एक दूसरे में ६ फीट की दूरी रख जाएं।
- धर्मस्थलों पर फूलमाला, प्रसाद चढ़ावा एवं वितरण नहीं होगा।
- श्रद्धालु मंदिरों आदि में घंटी नहीं बजा पाएंगे।
- धार्मिक स्थलों के मुख्य द्वारों पर सीसीटीवी कैमरा हों।
Published on:
06 Sept 2020 09:39 pm
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
