scriptपरीक्षा के लिए स्पेशल रेलसेवाओं में डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी | Temporary increase of coaches in special railway services forexaminatn | Patrika News

परीक्षा के लिए स्पेशल रेलसेवाओं में डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी

locationभीलवाड़ाPublished: Sep 23, 2021 08:41:58 pm

Submitted by:

Suresh Jain

भोपाल-अजमेर स्पेशल रेलसेवा का संचालन होगा

परीक्षा के लिए स्पेशल रेलसेवाओं में डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी

परीक्षा के लिए स्पेशल रेलसेवाओं में डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी

भीलवाड़ा।
रीट की परीक्षा को लेकर गाड़ी संख्या 09824 भोपाल-अजमेर परीक्षा स्पेशल रेलसेवा रविवार को भोपाल से 12.30 बजे रवाना होकर सोमवार 3.15 बजे अजमेर पहुचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09823 अजमेर-भोपाल परीक्षा स्पेशल रेलसेवा सोमवार को अजमेर से 5.55 बजे रवाना होकर 21.30 बजे भोपाल पहुचेगी। यह रेलसवा मार्ग में बीना, अशोक नगर, गुना, रूठियाई जंक्शन, छबड़ा गुगोर, अटरू, बारां, कोटा, बूंदी, मांडलगढ़, चंदेरिया व भीलवाड़ा स्टेशनों पर ठहराव करेगी। इस रेलसेवा में 5 द्वितीय शयनयान, 15 द्वितीय साधारण श्रेणी व 2 गार्ड श्रेणी के डिब्बों सहित कुल 22 डिब्बे होंगे।
रेलवे ने रीट परीक्षा में परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए एवं यात्री यातायात को देखते हुए अजमेर मंडल से संबंधित 4 जोड़ी स्पेशल रेलसेवाओं में डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी की है। गाड़ी संख्या 02993 व 02994 दिल्ली सराय रोहिल्ला-उदयपुर सिटी, दिल्ली सराय रोल्लिा स्पेशल में दिल्ली सराय रोहिल्ला से रविवार को एवं उदयपुर सिटी से सोमवार को 1 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है।
इसी प्रकार गाडी संख्या 09666 व 09665 उदयपुर सिटी-खजुराहो-उदयपुर सिटी स्पेशल में उदयपुर सिटी से सोमवार को एवं खजुराहो से २९ सितम्बर को 1 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है। इसी प्रकार गाडी संख्या 09709 व 09710 उदयपुर सिटी-कामख्या-उदयपुर सिटी स्पेशल में उदयपुर सिटी से सोमवार को एवं कामख्या से ३० सितम्बर को 1 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है। गाडी संख्या 02923 व 02324 अजमेर-आगरा फोर्ट- अजमेर स्पेशल में २४ सितम्बर से ३० सितम्बर तक 3 द्वितीय साधारण श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो