26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पांच घंटे तक शव पड़ा रहा, लेकिन किसी ने हाथ नहीं लगाया

सरपंच संघ अध्यक्ष की टीम ने किया अन्तिम संस्कार

less than 1 minute read
Google source verification
पांच घंटे तक शव पड़ा रहा, लेकिन किसी ने हाथ नहीं लगाया

पांच घंटे तक शव पड़ा रहा, लेकिन किसी ने हाथ नहीं लगाया

भीलवाड़ा।
आसींद तहसील के जैतपुर ग्राम के 50 वर्षीय उमराव सिंह जैन की रविवार को कोरोना से मृत्यु हो गई। उनका शव दोपहर 12 से शाम 5 बजे तक पड़ा रहा, लेकिन कोई लेने नहीं आया। उनके नजदीकी तथा गांव वालों ने अन्तिम संस्कार में भाग लेने से इंकार कर दिया। इसकी जानकारी जब भीलवाड़ा और बेंगलूरू में रहने वाले उनके रिश्तेदारों को लगी तो उन्होंने भीलवाड़ा के सरपंच संघ अध्यक्ष व कालियास सरपंच शक्ति सिंह को फोन करके सहायता मांगी। इस पर शक्तिङ्क्षसह अपनी कोरोना योद्धा टीम लेकर जैतपुर पहुंचे। उन्होंने समाजसेवी निर्मल मेहता को फोन करके मोक्ष रथ मंगवाया। शक्ति व उनकी टीम ने पीपीई किट पहन कर जैन का अन्तिम संस्कार किया। बेंगलूरू में बैठे परिजनों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से उनके अंतिम दर्शन करवाए। सिंह के साथ ईश्वर गुर्जर, ओम प्रकाश तेली, देवेंद्र सिंह, जयदीप सिंह व अजीत सिंह थे। कालियास अपने पंचायत में लोगों को जागरूक करने का काम कर रहे है। इसकी सराहना जिला कलक्टर शिव प्रसाद एम नकाते ने भी की है।