22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भीलवाड़ा

देश में अघोषित तानाशाही, ईडी का नाम लेकर डरा रही केंद्र सरकार

भीलवाड़ा. जिले के प्रभारी और जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी (पीएचईडी) मंत्री महेश जोशी ने बुधवार को केंद्र सरकार पर ईडी के नाम से डराने-धमकाने का आरोप लगाया।

Google source verification

भीलवाड़ा. जिले के प्रभारी और जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी (पीएचईडी) मंत्री महेश जोशी ने बुधवार को केंद्र सरकार पर ईडी के नाम से डराने-धमकाने का आरोप लगाया। जोशी ने यहां सर्किट हाउस में मीडिया से चर्चा में कहा कि लोगों के हजारों करोड़ों रुपए गौतम अदाणी की कंपनी में डूब गए, लेकिन प्रधानमंत्री इस मुद्दे पर नहीं बोले और न ही संसद में कांग्रेस को बोलने दिया जा रहा है।

 

जोशी ने आरोप लगाया कि देश में अघोषित तानाशाही चल रही है। सरकार ईडी का नाम लेकर डरा रही है लेकिन कांग्रेस घबराएगी नहीं। अदाणी शेयर घोटाले को लेकर कांग्रेस सड़कों पर उतरेगी। जेपीसी के गठन की मांग करेंगे। इसके लिए छह से 13 मार्च तक ब्लाॅक, जिला व प्रदेश स्तर तक प्रदर्शन किया जाएगा।

जोशी ने कहा कि अदाणी मामले में संसद में कांग्रेस सांसद कुछ बोलते हैं तो उसे कार्रवाई से निकाल देते हैं। अदाणी और केंद्र सरकार में मिलीभगत है। प्रधानमंत्री बाहर जाते समय अपने चहेते उद्योगपतियों को साथ ले जाते हैं। इन्हें बाद में बड़े ठेके मिले जाते हैं। केंद्र की भाजपा सरकार अदाणी मामले को दबाने और अदाणी को बचाने में लगी है। कांग्रेस के रायपुर सम्मेलन से पहले वहां के नेताओं पर ईडी का छापा डलवा दिया। यह तानाशाही नहीं है तो और क्या है?
पद छोड़ने के बाद करुंगा अधिकारियों के काले कारनामे उजागर

पत्रकार वार्ता में भीलवाड़ा यूआईटी में भ्रष्टाचार का मुद्दा भी उठा। मंत्री जोशी से पूछा कि रामप्रसाद लढ़ा नगर में दो बार मुआवजा दे दिया, यूआईटी की जमीन के फर्जी पट्टे और रजिस्ट्रियां हो रही है? इस पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष रामपाल शर्मा बोले-यूआईटी में सब चोर हैं।जिलाध्यक्ष पद से हटने के बाद अधिकारियों के काले कारनामे सामने लाएंगे। मंत्री जोशी ने कहा कि कोई शिकायत मिलती है तो जांच कराएंगे व दोषियों पर कार्रवाई होगी।