26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शहर की यातायात व्यवस्था को जल्द सुधारा जाएगा, हटाएं जाएंगे अस्थाई अतिक्रमण

शहर की सड़के काफी चौड़ी, लेकिन अतिक्रमण से सिकुड़ती जा रही

2 min read
Google source verification
शहर की सड़के काफी चौड़ी, लेकिन अतिक्रमण से सिकुड़ती जा रही

शहर की सड़के काफी चौड़ी, लेकिन अतिक्रमण से सिकुड़ती जा रही

भीलवाड़ा शहर की सड़के काफी चौड़ी है। रोड का नेटवर्क भी अच्छा है। लेकिन अस्थाई अतिक्रमण के कारण रोड सिकुड़ती जा रही है। इसके कारण वस्त्रनगरी में यातायात की बड़ी समस्या है। इसका जल्द समाधान किया जाएगा। अस्थाई अतिक्रमण को हटाया जाएगा। इसके लिए नगर परिषद व नगर विकास न्यास के साथ मिलकर संयुक्त अभियान चलाया जाएगा। इसके लिए एक-एक रोड़ को लिया जाएगा। यह बात जिला कलक्टर नमित मेहता ने रविवार को अग्रवाल भवन में आयोजित भीलवाड़ा टेक्सटाइल ट्रेड फेडेरेशन के कार्यक्रम में कहीं। राजस्थान पत्रिका की ओर से चलाए जा रहे मनमर्जी की पार्किंग अभियान को कलक्टर मेहता ने गंभीरता से लेते हुए कहा कि यातायात को सुधारने के लिए एलिवेटेड रोड बनाने का काम हाथ में लिया है। इस पर 150 से 200 करोड़ रुपए व्यय होंगे। प्रोजेक्ट को लेकर जयपुर की कम्पनी के साथ न्यास अधिकारियों, सार्वजनिक निर्माण विभाग, नगर परिषद सभापति, विधायक अशोक कोठारी के साथ चर्चा की है। कम्पनी सर्वे का काम कर रही है। जल्द डीपीआर तैयार की जाएगी। एलिवेटेड रोड अजमेर पुलिया से लेकर रामधाम के आगे उतारा जाएगा। ताकि वाहन चालकों को जाम से मुक्ति मिल सकेगी।

यह है शहर की स्थिति

शहर में अतिक्रमण का जाल फैला है। मुख्य सड़क से लेकर गली-मोहल्ले तक अतिक्रणकारियों के कब्जे में है। इससे आए दिन जाम की स्थिति रहती है। आवागमन में दुर्घटना की आशंका रहती है। मुख्य रोड रेलवे स्टेशन से बड़ा मंदिर तक सड़क के दोनों ओर अस्थाई अतिक्रमण की भरमार है। बालाजी बार्केट, नेताजी सुभाष मार्केट, सूचना केन्द्र, आजाद चौक, गांधी बाजार, भोपाल क्लब के बाहर फुटपाथ पर दुकानदारों का कब्जा है। शाम होते ही सड़क के दोनों ओर फल विक्रेता और ठेला लगाकर कब्जा जमा लेते हैं। दुकानदार सड़क पर होर्डिंग पोस्टर लगाकर रास्ता अवरुद्ध कर देते हैं। लोगों को पैदल चलने में भी परेशानी हो रही। जबकि शहर की सड़के रात के समय 60 से 100 फीट तक नजर आती है तो सुबह होते-होते वह 30 से 40 फीट रह जाती है।