
kirti sthambh
भीलवाड़ा।
भीलवाड़ा में देश के सबसे बड़े कीर्ति स्तम्भ व आचार्य विद्यासागर सर्किल का काम अगले माह पूरा हो जाएगा। पुर रोड परिवहन कार्यालय चौराहे पर करीब 47.5 फीट ऊंचे कीर्ति स्तम्भ का काम अंतिम चरण में है।
दिगम्बर जैन समाज के सदस्य प्रवीण चौधरी ने बताया कि भीलवाड़ा प्रवास के दौरान जैन मुनि प्रमाण सागर की प्रेरणा से 14 फीट के प्लेटफार्म पर 33 फीट के कीर्ति स्तम्भ का निर्माण 3 जून को शुरू किया गया था और 5 नवम्बर को पूरा हो गया। इस पर40 लाख रुपए व्यय होंगे। निर्माण दिगम्बर समाज के सहयोग से कराया गया।
यूआइटी ने सर्किल का नाम आचार्य विद्यासागर किया है। सर्किल के चारों तरफ लाल पत्थर लगाने व गार्डन का काम भी जल्द शुरू कर दिया जाएगा। आचार्य के 50वें स्वर्णिम संयम महोत्सव पर देश में करीब 108 सर्किल व कीर्ति स्तम्भ का निर्माण शुरू हुआ है।
जानें क्या है खास
47.5 फीट होगी ऊंचाई
14 फीट का प्लेटफार्म
33 फीट का कीर्ति स्तम्भ
40 लाख रुपए हुए खर्च
108 कीर्ति स्तम्भ बने हैं देशभर में
02 ऐसे कीर्ति स्तम्भ हो जाएंगे शहर में
Published on:
29 Nov 2018 02:42 am
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
