शिक्षा विभाग ने जारी किया खेलकूद प्रतियोगिता का कैलेंडर
प्रदेश के स्कूलों में अगस्त व सितंबर का महीना खेलकूद के नाम रहेगा। जिला व राज्य स्तर पर एक बार फिर स्कूली बच्चों में खेलों का रोमांच देखने को मिलेगा। शिक्षा विभाग की ओर से जारी खेल कैलेंडर के अनुसार चार समूहों में आयोजित प्रतियोगिताओं में 25 अगस्त से पूर्व स्कूल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताएं करवानी होंगी। जबकि 30 अगस्त से जिला स्तर पर खेलकूद प्रतियोगिता होगी। राज्य स्तर पर 12 सितंबर से खेलों का आयोजन होंगे।
स्कूलों को मिलेगा पर्याप्त समय
शिक्षा विभाग के अनुसार जिन स्कूलों को जिम्मेदारी दी जाएगी, वे उसी अनुरूप तैयारी करेंगे। आयोजन की गुणवत्ता में सुधार होगा। पूर्व में खेल आयोजन की तिथि निर्धारित होने के पश्चात स्कूलों को खेलों का आवंटन किया जाता था। समय की कमी के कारण व्यवस्थाएं प्रभावित होती थी। अब पूर्व ही आवंटन व कार्यक्रम तय कर दिए जाने से स्कूलों को पर्याप्त समय मिलेगा।
ब्लॉक को सौंपी जाएगी जिम्मेदारी
प्रतियोगिताओं के सफल आयोजन को लेकर मानना है कि इस बार खेलकूद प्रतियोगिता के सुचारू संचालन के लिए विभिन्न खेलों की जिम्मेदारी अलग-अलग ब्लॉकों को सौंपी जाएगी। इससे न केवल आयोजन में दक्षता आएगी, बल्कि संबंधित ब्लॉक के स्कूल भी पहले से तैयारी में जुट सकेंगे।
चार समूहों में होंगी प्रतियोगिताएं
जिला स्तर पर
राज्य स्तर पर