22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भीलवाड़ा में रात 11 बजे तक खुले रहेंगे बाजार

जिला कलक्टर ने जारी किए आदेश, लोगों को मिलेगी राहत

2 min read
Google source verification
Bhilwara, bhilwara news, The market will remain open till 11 pm in bhilwara, Latest news in bhilwara, Bhilwara News in hindi, Hindi News in bhilwara, Latest hindi news in bhilwara

शहर में मंगलवार से बाजार रात 11 बजे तक खुलेंगे। इससे होटल, ढाबों, स्टॉलों, ठेले और चाय-पान की दुकानें खुली रह सकेंगी।

भीलवाड़ा।

शहर में मंगलवार से बाजार रात 11 बजे तक खुलेंगे। इससे होटल, ढाबों, स्टॉलों, ठेले और चाय-पान की दुकानें खुली रह सकेंगी। जिला कलक्टर मुक्तानंद ने अग्रवाल ने सोमवार को इस सम्बंध में आदेश जारी किए।

READ: देश की संसद बना रही थी कानून, उधर युवक ने ठानी दरिंदगी की, अपहरण किया तो किशोरी ने इरादे भांप बाइक से कूद बचाई जान

जानकारी के अनुसार शहर के पांच थाना क्षेत्र कोतवाली, भीमगंज, प्रतापनगर, सदर तथा पुर में यह आदेश लागू रहेंगे। पुलिस अधीक्षक प्रदीपमोहन शर्मा ने बाजार का समय रात 10.30. बजे से बढ़ाकर 11 बजे तक करने की अनुशंषा की थी। इस अनुशंषा को देखते हुए जिला कलक्टर ने आदेश जारी किए। गौरतलब है कि पिछले एक साल से बाजार का समय रात 10.30 बजे तक का ही था।

READ: ढीली गश्त व्यवस्था से चोरों की मौज, आधा दर्जन मकानों के चटकाए ताले

गर्मी को देखते हुए बाजार खुले रहने की अवधि बढ़ाने आमजन के साथ व्यापारी मांग कर रहे थे। इससे पहले रात 10 बजे बाजार बंद हो जाते थे। उसके बाद अवधि में आधा घण्टे की बढ़ोतरी करते हुए समय 10.30 बजे तक किया गया था। उसके बाद अब 11 बजे तक का समय हो जाएगा।

सद्भावना शिविर में दिया स्वच्छता का संदेश

भीलवाड़ा. संजीवनी विकास समिति की ओर से ग्राम भारती में प्रसिद्ध गांधीवादी डॉ. एसएन सुब्बाराव ने सोमवार सुबह झण्डारोहण के साथ सात दिवसीय सद्भावना शिविर की शुरुआत की। इसके बाद युवा गीत एवं व्यायाम के बाद पूरे ग्राम भारती क्षेत्र में स्वच्छता अभियान के अंतर्गत सफाई व्यवस्था की। शिविर आयोजक अक्षय त्रिपाठी ने बताया कि विभिन्न राज्यों से आए प्रशिक्षणार्थियों ने भाषा का आदान-प्रदान किया।

डॉ. सुब्बाराव ने प्रतिभाओं का आदान प्रदान के साथ ही शाम को सर्वधर्म प्रार्थना सभा करने के बाद भारत माता की संतान कार्यक्रम एवं रात को सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। इस कार्यक्रम में गांधीवादी स्वयंसेवी शहर के विशिष्ठजन भी उपस्थित थे।
त्रिपाठी ने बताया कि 24 अप्रेल को स्थानीय ट्रांसपोर्टनगर में यूनियन के आग्रह पर सद्भावना रैली एवं प्रार्थना सभा का आयोजन विश्वबंधु सिंह राठौड के नेतृत्व में शाम 5.30 बजे किया जाएगा।25 अप्रेल को भीलवाडा शहर के अंदर शाम को सद्भावना रैली व सूचना केन्द्र चौराहे पर शाम 6 बजे प्रार्थना सभा होगी।