scriptपुलिस का यह बर्ताव कितना सहीः पुलिस पर फायर करने वाले बदमाश से सिर और दाढ़ी के बाद उखड़वाए, एसएचओ समेत तीन पुलिसवालों पर गाज गिरी | The miscreant who fired on the police got his head and beard uprooted, three policemen including the SHO were punished. | Patrika News
भीलवाड़ा

पुलिस का यह बर्ताव कितना सहीः पुलिस पर फायर करने वाले बदमाश से सिर और दाढ़ी के बाद उखड़वाए, एसएचओ समेत तीन पुलिसवालों पर गाज गिरी

Rajasthan Police News: एसएचओ को लाइन भेज दिया गया है और एसआई और सिपाही को सस्पेंड कर दिया गया है। मामला एक बदमाश से जुड़ा हुआ है।

भीलवाड़ाMay 11, 2024 / 09:18 am

JAYANT SHARMA

bhilwara police

Rajasthan Police News: भीलवाड़ा जिले की प्रताप नगर पुलिस थाने का एक वीडियो वायरल हो रहा है और वीडियो के वायरल होने के बाद एसपी के पास पहुंचे। पुलिसवालों के खिलाफ एक लैटर दिया और उसके बाद कल रात तीन पुलिसवालों पर गाज गिर गई। इनमें एसएचओ, एएसआई और सिपाही शामिल है। एसएचओ को लाइन भेज दिया गया है और एसआई और सिपाही को सस्पेंड कर दिया गया है। मामला एक बदमाश से जुड़ा हुआ है।
दरअसल प्रताप नगर पुलिस ने सुरेश गुर्जर नाम के एक बदमाश को गुलाबपुरा इलाके से अरेस्ट किया। उस पर सोलह केस दर्ज हैं। इनमें से कई मामले तो पुलिसवालों पर हमला करने तक के हैं। पिछले दिनों उसने हरियाणा पुलिस पर भी हमला किया था और वह फरार हो गया था। पुलिसवालों ने उसे अरेस्ट करने के बाद उसके ही हाथों से उसके बाल नोचवाए….। यह वीडियो किसी पुलिसकर्मी ने सोशल मीडिया पर डाल दिया।
उसके बाद एमएलए उदयलाल भडाना को इसकी जानकारी मिली तो उन्होनें पुलिसवालों पर एक्शन लेने को लेकर एक लैटर भीलवाड़ा एसपी राजन दुष्यंत को सौंपा। एसपी ने तुरंत एक्शन लेते हुए थाना प्रभारी सुगन सिंह को लाइन हाजिर कर दिया। उसके इलावा एएसआई महेन्द्र खोजी और सिपाही बनवारी लाल को सस्पेंड कर दिया। इस केस की जांच डीसएपी स्तर के अफसर को सौंपी गई है। एमएलए ने कहा कि कानूने से बड़ा कोई नहीं, पुलिस का यह कृत्य अमानवीय है।

Hindi News/ Bhilwara / पुलिस का यह बर्ताव कितना सहीः पुलिस पर फायर करने वाले बदमाश से सिर और दाढ़ी के बाद उखड़वाए, एसएचओ समेत तीन पुलिसवालों पर गाज गिरी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो