2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गोवंश से ठस देख कर फूंक दी पिकअप

राजस्थान में गोवंश से भरे पिकअप को रोक कर कुछ लोगों ने चालक को पीट दिया। इसके बाद गोवंश को नीचे उतारने के बाद पिकअप वाहन में लाग लगा दी और भाग छूटे govansh se thas dekh kar phoonk dee pikap

less than 1 minute read
Google source verification
गोवंश से ठस देख कर फूंक दी पिकअप

गोवंश से ठस देख कर फूंक दी पिकअप

चित्तौड़गढ़ जिले के कपासन थाना अंतर्गत लक्ष्मीपुरा (बंजारों का खेड़ा) गोरा जी का निंबाहेड़ा निवासी विनोद बंजारा ने कपासन थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दी। रिपोर्ट के अनुसार विनोद अपने बड़े भाई रतन लाल बंजारा की पिकअप लेकर राशमी थाना अंतर्गत बारू गांव निवासी धर्मराज के यहां से पांच बैल ( गोवंश) कृषि कार्य के लिए लेकर बुधवार रात्रि को लेकर गांव आ रहा था। रात आठ व नौ बजे के मध्य लांगच गांव के कुछेक ग्रामीणों ने पिकअप को रास्ते में रोक लिया ।

परिवादी विनोद को नीचे उतारकर मारपीट की इस बीच पिकअप से सभी पांचों बैलों( केरड़ा) को नीचे उतार दिया तथा पास ही स्थित गोशाला में ले जाकर बंद कर दिया। इसके बाद अज्ञात ग्रामीणों ने पिकअप में आग लगा दी, जिससे पिकअप जलकर नष्ट हो गई। govansh se thas dekh kar phoonk dee pikap

इधर, जानकारों के अनुसार पिकअप में ठूंस ठूंस कर बैलों को क्रूरता पूर्वक वाहन में भरकर परिवहन किया जा रहा था, ग्रामीणों ने पिकअप चालक को निरुद्ध कर पुलिस को सुपुर्द किया है।