
गोवंश से ठस देख कर फूंक दी पिकअप
चित्तौड़गढ़ जिले के कपासन थाना अंतर्गत लक्ष्मीपुरा (बंजारों का खेड़ा) गोरा जी का निंबाहेड़ा निवासी विनोद बंजारा ने कपासन थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दी। रिपोर्ट के अनुसार विनोद अपने बड़े भाई रतन लाल बंजारा की पिकअप लेकर राशमी थाना अंतर्गत बारू गांव निवासी धर्मराज के यहां से पांच बैल ( गोवंश) कृषि कार्य के लिए लेकर बुधवार रात्रि को लेकर गांव आ रहा था। रात आठ व नौ बजे के मध्य लांगच गांव के कुछेक ग्रामीणों ने पिकअप को रास्ते में रोक लिया ।
परिवादी विनोद को नीचे उतारकर मारपीट की इस बीच पिकअप से सभी पांचों बैलों( केरड़ा) को नीचे उतार दिया तथा पास ही स्थित गोशाला में ले जाकर बंद कर दिया। इसके बाद अज्ञात ग्रामीणों ने पिकअप में आग लगा दी, जिससे पिकअप जलकर नष्ट हो गई। govansh se thas dekh kar phoonk dee pikap
इधर, जानकारों के अनुसार पिकअप में ठूंस ठूंस कर बैलों को क्रूरता पूर्वक वाहन में भरकर परिवहन किया जा रहा था, ग्रामीणों ने पिकअप चालक को निरुद्ध कर पुलिस को सुपुर्द किया है।
Published on:
01 Jun 2023 09:32 pm
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
