ऑनलाइन आवेदन ऐसे करें विद्यार्थी अपने एसएसओ आईडी के माध्यम से डीसीइ की वेबसाइट पर या ई-मित्र केंद्र के माध्यम से आवेदन भर सकते हैं। प्राप्त आवेदनों के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी और फिर दस्तावेज़ सत्यापन की प्रक्रिया चलेगी।
हेल्प डेस्क से मिलेगी सहायता राजकीय महाविद्यालय के प्राचार्य ने बताया कि प्रवेश प्रक्रिया को लेकर सभी कॉलेजों को आवश्यक निर्देश दे दिए गए हैं। विद्यार्थियों की सहायता के लिए हेल्प डेस्क गठित कर दी गई है, ताकि किसी भी समस्या का तुरंत समाधान किया जा सके।
नई प्रवेश नीति जारी कॉलेज शिक्षा विभाग ने सत्र 2025-26 के लिए राजकीय एवं निजी महाविद्यालयों की नई प्रवेश नीति जारी कर दी है। इसे विभागीय वेबसाइट https://hte.rajasthan.gov.in/dept/dce/Circulars.php पर देखा जा सकता है। राज्य के 663 राजकीय महाविद्यालयों में विभिन्न संकायों में स्नातक प्रथम वर्ष की 2.52 लाख सीटों पर प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। प्रदेश के समस्त महाविद्यालयों में स्नातक के त्रिवर्षीय पाठ्यक्रमों में पूर्ण रूप से सेमेस्टर प्रणाली लागू कर दी गई है। इससे पाठ्यक्रम संचालन अधिक व्यवस्थित और गुणवत्तापूर्ण हो सकेगा।
डिफॉल्टर छात्रों को मिलेगा प्रवेश का अवसर नई प्रवेश नीति के तहत प्रवेश प्रक्रिया के अंतिम चरण में ऐसे विद्यार्थी जो फीस जमा नहीं करने के कारण डिफॉल्टर हो जाते हैं, उन्हें भी सीटें रिक्त होने पर प्रवेश का अवसर दिया जाएगा। साथ ही उन विद्यार्थियों का भी ध्यान रखा गया है जो अगली कक्षा में प्रमोट नहीं हो पाए हैं। उन्हें उसी या किसी अन्य संकाय में, निर्धारित सीटों के अतिरिक्त सीटों पर प्रवेश की सुविधा दी जाएगी, ताकि उनका शैक्षणिक भविष्य सुरक्षित रह सके।
प्रवेश कार्यक्रम: एक नजर में प्रक्रिया तिथि
- ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत 4 जून
- आवेदन की अंतिम तिथि 16 जून
- दस्तावेज़ सत्यापन की अंतिम तिथि 19 जून
- प्रतीक्षा सूची का प्रकाशन 20 जून
- शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि (ई-मित्र) 24 जून
- प्रथम चयन सूची का प्रकाशन 26 जून
- शिक्षण कार्य प्रारंभ 1 जुलाई