
The process of filling forms for admission in colleges has started, teaching work will start from July 1
12वीं कक्षा उत्तीर्ण कर चुके विद्यार्थियों के लिए बड़ी खबर है। कॉलेज शिक्षा आयुक्तालय ने स्नातक प्रथम वर्ष (सेमेस्टर) में प्रवेश के लिए कार्यक्रम घोषित कर दिया है। बुधवार से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है, जो 16 जून तक चलेगी। 23 मई को 12 वीं बोर्ड का परिणाम आने के बाद से ही विद्यार्थी प्रवेश कार्यक्रम की प्रतीक्षा कर रहे थे। अब कॉलेजों में एडमिशन प्रक्रिया को लेकर सभी औपचारिकताएं तय कर दी गई हैं।
ऑनलाइन आवेदन ऐसे करें
विद्यार्थी अपने एसएसओ आईडी के माध्यम से डीसीइ की वेबसाइट पर या ई-मित्र केंद्र के माध्यम से आवेदन भर सकते हैं। प्राप्त आवेदनों के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी और फिर दस्तावेज़ सत्यापन की प्रक्रिया चलेगी।
हेल्प डेस्क से मिलेगी सहायता
राजकीय महाविद्यालय के प्राचार्य ने बताया कि प्रवेश प्रक्रिया को लेकर सभी कॉलेजों को आवश्यक निर्देश दे दिए गए हैं। विद्यार्थियों की सहायता के लिए हेल्प डेस्क गठित कर दी गई है, ताकि किसी भी समस्या का तुरंत समाधान किया जा सके।
नई प्रवेश नीति जारी
कॉलेज शिक्षा विभाग ने सत्र 2025-26 के लिए राजकीय एवं निजी महाविद्यालयों की नई प्रवेश नीति जारी कर दी है। इसे विभागीय वेबसाइट https://hte.rajasthan.gov.in/dept/dce/Circulars.php पर देखा जा सकता है। राज्य के 663 राजकीय महाविद्यालयों में विभिन्न संकायों में स्नातक प्रथम वर्ष की 2.52 लाख सीटों पर प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। प्रदेश के समस्त महाविद्यालयों में स्नातक के त्रिवर्षीय पाठ्यक्रमों में पूर्ण रूप से सेमेस्टर प्रणाली लागू कर दी गई है। इससे पाठ्यक्रम संचालन अधिक व्यवस्थित और गुणवत्तापूर्ण हो सकेगा।
डिफॉल्टर छात्रों को मिलेगा प्रवेश का अवसर
नई प्रवेश नीति के तहत प्रवेश प्रक्रिया के अंतिम चरण में ऐसे विद्यार्थी जो फीस जमा नहीं करने के कारण डिफॉल्टर हो जाते हैं, उन्हें भी सीटें रिक्त होने पर प्रवेश का अवसर दिया जाएगा। साथ ही उन विद्यार्थियों का भी ध्यान रखा गया है जो अगली कक्षा में प्रमोट नहीं हो पाए हैं। उन्हें उसी या किसी अन्य संकाय में, निर्धारित सीटों के अतिरिक्त सीटों पर प्रवेश की सुविधा दी जाएगी, ताकि उनका शैक्षणिक भविष्य सुरक्षित रह सके।
प्रवेश कार्यक्रम: एक नजर में
प्रक्रिया तिथि
Published on:
05 Jun 2025 08:46 am
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
