
कलक्टर आवास के बाहर हाल में बनी सड़क फिर खुरची, लोगों के विरोध पर रोका काम
भीलवाड़ा. कलक्ट्रेट से सेशन कोर्ट तक अभी सफेद लाइन भी नहीं हटी कि जेसीबी से खुरचना शुरू कर दिया गया। यह सड़क कुछ माह पहले ही सार्वजनिक निर्माण विभाग ने बनाई थी। मजेदार बात है कि कलक्टर आवास के पास हो रहे इस कार्य को लेकर लोगों में रोष है। जेसीबी चलते ही लोगों ने विरोध किया। लिहाजा एक बार काम बंद कर दिया लेकिन बाद में सेशन कोर्ट के पास सड़क खुरचना शुरू कर दिया जबकि वह हिस्सा भी सही था।
शाम की सब्जी मंडी निवासी राजेन्द्रसिंह शेखावत का कहना है कि शहर में अधिकांश सड़कों पर गड्ढे हो रहे है, लेकिन उन पर डामर करने के बजाय यहां फिर सड़क बनाने में लगे हैं। पहले से सही व कुछ माह पहले ही बनाई सड़कों पर सरकारी धन का दुरुपयोग किया जा रहा है।
सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियन्ता नरेन्द्र चौधरी का कहना है कि ठेकेदार को सेशन कोर्ट चौराहे से लेकर आगे 100 मीटर तक की सड़क सही करने को कहा था। उसने गलती से कलक्टर आवास के यहां से खुरचना शुरू किया, जिसे तुरन्त बंद कर दिया है। ठेकेदार को फिलहाल प्रमुख सड़कों पर डामर करने को कहा गया है।
लाइन में लीकेज से मकानों में भरा पानी
जेल के सामने व अजमेर विद्युत वितरण निगम के क्वाटर्स के सामने सीसी रोड के नीचे पाइपलाइन में रिसाव है। इस कारण शुक्रवार को पानी की सप्लाई से सरकारी क्वाटर्स के साथ सड़क पर पानी भर गया। सार्वजनिक निर्माण विभाग की ओर से जेल चौराहे से भीलवाड़ा क्लब तक सीसी रोड बनाई जा रही है। अभी पीपीसी की गई है। चौधरी ने बताया कि लाइन बदलने या सही करने के लिए जलदाय विभाग के अधिकारियों को दो तीन-बार शिकायत कर चुके है, लेकिन अभी तक लाइन लीकेज को सही नहीं किया। इससे काम करने में भी परेशानी आ रही है।
Published on:
15 Oct 2023 11:28 am
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
