भीलवाड़ाPublished: Nov 13, 2022 12:42:30 pm
Suresh Jain
नाथद्वारा से भीलवाड़ा आते समय मेवाड़ का स्वागत द्वार कहलाने वाले भीलवाड़ा के पुर रोड िस्थत परिवहन कार्यालय चौराहे पर सबसे बड़े संयम कीर्ति स्तम्भ व आचार्य विद्यासागर सर्किल दुर्दशा का शिकार है।
भीलवाड़ा। नाथद्वारा से भीलवाड़ा आते समय मेवाड़ का स्वागत द्वार कहलाने वाले भीलवाड़ा के पुर रोड िस्थत परिवहन कार्यालय चौराहे पर सबसे बड़े संयम कीर्ति स्तम्भ व आचार्य विद्यासागर सर्किल दुर्दशा का शिकार है। करीब 47.5 फीट ऊंचे कीर्ति स्तम्भ की कीर्ति दूर-दूर तक फैलने में यहां उगी झाडि़यां रूकावट है।