scriptThe welcome gate of Mewar yearns for maintenance | ररखरखाव को तरसा मेवाड़ का स्वागत द्वार, ऐसे में कैसे फैलेगी कीर्ति | Patrika News

ररखरखाव को तरसा मेवाड़ का स्वागत द्वार, ऐसे में कैसे फैलेगी कीर्ति

locationभीलवाड़ाPublished: Nov 13, 2022 12:42:30 pm

Submitted by:

Suresh Jain

नाथद्वारा से भीलवाड़ा आते समय मेवाड़ का स्वागत द्वार कहलाने वाले भीलवाड़ा के पुर रोड िस्थत परिवहन कार्यालय चौराहे पर सबसे बड़े संयम कीर्ति स्तम्भ व आचार्य विद्यासागर सर्किल दुर्दशा का शिकार है।

ररखरखाव को तरसा मेवाड़ का स्वागत द्वार, ऐसे में कैसे फैलेगी कीर्ति
ररखरखाव को तरसा मेवाड़ का स्वागत द्वार, ऐसे में कैसे फैलेगी कीर्ति

भीलवाड़ा। नाथद्वारा से भीलवाड़ा आते समय मेवाड़ का स्वागत द्वार कहलाने वाले भीलवाड़ा के पुर रोड िस्थत परिवहन कार्यालय चौराहे पर सबसे बड़े संयम कीर्ति स्तम्भ व आचार्य विद्यासागर सर्किल दुर्दशा का शिकार है। करीब 47.5 फीट ऊंचे कीर्ति स्तम्भ की कीर्ति दूर-दूर तक फैलने में यहां उगी झाडि़यां रूकावट है।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.