scriptThe wounds of the culvert are healing, the pain of the drivers will re | पुलिया के भर रहे जख्म, वाहन चालकों का दर्द होगा कम | Patrika News

पुलिया के भर रहे जख्म, वाहन चालकों का दर्द होगा कम

locationभीलवाड़ाPublished: Feb 28, 2023 11:33:50 am

Submitted by:

Akash Mathur

टेक्सटाइल सिटी भीलवाड़ा के इकलौते अजमेर ओवरब्रिज की अब दशा सुधरेगी। इसकी मरम्मत का काम शुरू हो गया। इस पुल से रोजाना साठ हजार वाहन गुजरते हैं। शहर के बाशिंदे भारी दबाव वाले इस पुल की मरम्मत की मांग लंबे अर्से से कर रहे थे। आखिर अफसरों की नींद खुली और मरम्मत सोमवार से शुरू हुई। मरम्मत के बाद पुलिया की सड़क पर हिचकोलों से लोगों को राहत मिलेगी। ठेकेदार ने यहां काम शुरू करते समय खड़ेश्वरी महाराज की ओर बैरिकेड्स लगाकर रास्ता रोका तो ब्रिज पर जाम लग गया।

पुलिया के भर रहे जख्म, वाहन चालकों का दर्द होगा कम
पुलिया के भर रहे जख्म, वाहन चालकों का दर्द होगा कम

टेक्सटाइल सिटी भीलवाड़ा के इकलौते अजमेर ओवरब्रिज की अब दशा सुधरेगी। इसकी मरम्मत का काम शुरू हो गया। इस पुल से रोजाना साठ हजार वाहन गुजरते हैं। शहर के बाशिंदे भारी दबाव वाले इस पुल की मरम्मत की मांग लंबे अर्से से कर रहे थे। आखिर अफसरों की नींद खुली और मरम्मत सोमवार से शुरू हुई। मरम्मत के बाद पुलिया की सड़क पर हिचकोलों से लोगों को राहत मिलेगी। ठेकेदार ने यहां काम शुरू करते समय खड़ेश्वरी महाराज की ओर बैरिकेड्स लगाकर रास्ता रोका तो ब्रिज पर जाम लग गया।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.