26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

थाने से महज चंद कदमों की दूरी पर सहकारी समिति में चोरों ने चटकाए ताले, 38 हजार की नकदी चोरी

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

2 min read
Google source verification
theft near police station in bhilwara

theft near police station in bhilwara

मांडल।
क्षेत्र में पुलिस ढीली गश्त व्यवस्था के चलते चोरों को हौसले बुलंद है। यहां तक की चोर थाने के सामने ही चोरी की वारदात को अंजाम देकर पुलिस गश्त व्यवस्था की पोल खोल रहे हैं। पुलिस थाने के सामने महज चंद कदमों की दूरी पर पर स्थित क्रय विक्रय सहकारी समिति में अंट लगाकर चोरी की वारदात को अंजाम देकर पुलिस गश्त व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़ा कर दिया है। चोर बेखौफ होकर यहां से करीब 38 हजार रुपए की नकदी पार कर ले गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा मौका मुआयना किया।

जानकारी के अनुसार बीत रात क्रय विक्रय सहकारी समिति में चोर अंट लगा करीबब 38 हजार की नकदी चुरा ले गए। थाने के सामने चोरी की वारदात कर चोरों ने पुलिस को चुनौती दी है। घटना की जानकारी सुबह समिति के स्टोर कीपर दुर्गा लाल सेन गोदाम की सफाई करने आने पर हुई। उन्होंने ताले टूटे देखे तो इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस ने मौका निरीक्षण किया। थाने के पास हुई चोरी की घटना से लोगों में दहशत का माहौल है। लोगों ने बढती चोरी की वारदातों पर रोष जाहिर किया है।

लाठियों से हमला कर छीन ले गए मुरकियां
करेड़ा। क्षेत्र में चोर व लूट की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है। इसके बावजूद पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है। रेह गांव में बीती रात चोर एक 70 वर्षीय वृद्ध पर लाठियों से हमला कर कानों में पहनी सोने की मुरकियां छीन ले गए।


करेडा क्षेत्र के रेह गांव में बीती रात एक घर में घुसे दो चोर वहां आंगन में सो रहे 70 वर्षीय शंकरलाल बारेठ पर हमला कर कान में पहनी सोने की मरकिया छीन ले गए। वहीं वृद्ध द्वारा विरोध करने पर चोरों ने उस पर लाठी से हमला कर दिया। जिससे शंकर लाल के पैर में चोट आई व दोनों कानो में घाव हो गए। जहा टांके लगाने पड़े।