
जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक में हंगामा होने के आसार
भीलवाड़ा।
जिला परिषद की साधारण सभा गुरुवार सुबह 11 बजे जिला प्रमुख बरजीबाई भील की अध्यक्षता में होगी। नई परिषद के गठन के सात माह बाद तथा १८ दिसम्बर २०१९ के बाद पहली बैठक होगी। बैठक में ३७ जिला परिषद सदस्य, १४ प्रधान, ७ विधायक, एक सांसद तथा पांचों विभागों के अधिकारी समेत अन्य लोग हिस्सा लेंगे।
सीईओ रामचन्द्र बैरवा ने बताया कि गत बैठक की कार्रवाई की अनुपालना एवं अनुमोदन पर चर्चा, विद्युत वितरण व्यवस्था, पेयजल एवं सड़क पर चर्चा, जिला परिषद एवं पंचायत समितियों के आय व्यय अनुमान वर्ष 2021-22 पर चर्चा के बाद अनुमोदन पर चर्चा होगी। पंचायती राज विभाग में शामिल विभाग ग्रामीण विकास प्रकोष्ठ एवं पंचायत राज विभाग, समाज कल्याण, सिंचाई, शिक्षा, महिला एवं बाल विकास, कृषि, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, मत्स्य विभाग तथा स्वच्छ भारत मिशन की गतिविधियों पर चर्चा होगी। जनप्रतिनिधि अपने क्षेत्र की लम्बित समस्याएं भी उठाएंगे। चिकित्सा व्यवस्था को लेकर हंगामे के आसार हैं।
परिषद सदस्य नन्दलाल गुर्जर ने बताया कि क्षेत्र में पानी, बिजली व चम्बल योजना के अलावा कोरोना से मारे गए लोगों के परिजनों को सहायता राशि के मुद्दे को प्रमुखता से उठाया जाएगा। जिले में अब तक कितने लोगों की मौत कोरोना से हो चुकी है। तीसरी लहर को लेकर क्या तैयारी है, इस पर भी चर्चा होगी।
जिला परिषद सदस्य अंकित तिवारी ने बताया कि पहली बैठक है। इसमें परिचय करने के साथ सरकार की हर योजना पर चर्चा की जाएगी। विकास के मुद्दे रखे जाएंगे। कोरोना गाइडलाइन की पालना में नवनिर्वाचित प्रतिनिधि के परिजनों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। गौरतलब है कि नगर परिषद की पहली बोर्ड बैठक में परिवार के सदस्य सभागार के पीछे की और बेठे थे जिसे पत्रिका ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था।
Published on:
22 Jul 2021 08:20 am
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
