28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भीलवाड़ा

मंदिर से चुराई घंटियां बेचने आए चोर लोगों के हत्थे चढ़े, फिर जो हुआ

 मंदिर की घंटियां बेचने आए दो युवकों में से एक को लोगों ने पकड़ लिया। उसकी डंडों व लात घुसों से जमकर धुनाई की बाद में पुलिस के हवाले

Google source verification

भीलवाड़ा।

कांवाखेडा में कबाड़ी की दुकान पर मंदिर की घंटियां बेचने आए दो युवकों में से एक को लोगों ने पकड़ लिया। उसकी डंडों व लात घुसों से जमकर धुनाई की बाद में चोर को कोतवाली थाना पुलिस के हवाले कर दिया। युवक को नशे का आदी बताया जा रहा है। वहीं दूसरा चोर मौका पाकर वहां से फरार हो गया। जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।

 

 Read:कुएं बने अपराधियों का माल गोदाम

 

जानकारी के अनुसार कांवाखेड़ा में दुला बावजी मंदिर पर शुक्रवार दोपहर दो नशेड़ी पहुंचे और वहां लगी पीतल की घंटी चुरा ली। चोरों के चेहरे मंदिर के पास स्थित गोदाम में लगे सीसी टीवी कैमरे में कैद हो गए। लोगों को जब वारदात का पता चला तो उन्होंने सीसी टीवी फुटेज देखे। जिनमें दोनों चोर कैद मिले। इन चोरों की तलाश में कुछ लोग निकल पड़े और शास्त्रीनगर स्थित एक कबाड़ी की दुकान तक पहुंचे। जहां दोनों युवक चोरी की घंटी सहित मिल गए।

 

 Read: विदेशियों को भी भाया कान्हा, उठाई कूंची और भरे रंग 

 

पब्लिक को देख एक चोर भाग छूटा, जबकि दूसरे लोगों के हत्थे चढ़ गया। मौके पर ही धुनाई के बाद लोग इसे लेकर कांवाखेड़ा चौराहे पहुंचे जहां इसकी जमकर धुनाई की गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को हिरासत में लिया। आरोपित ने पूछताछ में अपना नाम बडे मन्दिर के पास निवासी चोरी के आरोपित रामगोपाल शर्मा बताया। वहीं उसके दूसरे साथी की पुलिस तलाश कर रही है। यह दोनों ही नशे का आदी हैं।