26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चाकू दिखाकर विवाहिता से किया गंदा काम, वीडियो बना कर चार माह तक करता रहा ब्लैकमेल

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

2 min read
Google source verification
Threatening rape Married to Knife in bhilwara

Threatening rape Married to Knife in bhilwara

माण्डल।

थाना क्षेत्र मेें चाकू का भय दिखा कर विवाहिता के साथ दुष्कर्म कर ब्लैकमेल करने का एक मामला सामने आया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

READ: बकरी को बचाने कुएं में उतरा किसान जहरील गैस से हुआ बेसुध, बाहर निकालने में पुलिस प्रशासन के हाथ पैर फूले, एसडीआरएफ ने रेसक्यू कर किसान को बाहर निकाला

थाना प्रभारी दिनेश कुमावत ने बताया कि विवाहिता ने रिपोर्ट में बताया कि चार माह पूर्व शाम को वे मवेशियों को चारा डालने गई थी। इसी दौरान धुवाला पंचायत के लांगरों का खेड़ा निवासी प्रेमलाल तेली ने चाकू दिखा कर उसके साथ दुष्कर्म किया। आरोपी ने इस दौरान उसकी वीडियो क्लीपिंग बना ली और बाद में उसे ब्लेकमेल कर दुष्कर्म करता रहा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

READ: दो करोड़ का नया एसडीएम भवन भी टपकने लगा, दस दिन पहले ही हुआ था उद्घाटन, गुणवत्ता पर उठने लगे सवाल


एफडी राशि हड़पने का आरोप दम्पती पर

माण्डल. थाना पुलिस ने बुधवार को दम्पती के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया। थानाप्रभारी दिनेश कुमावत ने बताया कि भदालीखेड़ा निवासी फकरूद्वीन अंसारी ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए आरोप लगाया कि आरजिया चौराया निवासी जाकिर व उसकी पत्नी अख्तरी ने स्वयं को एंजल क्रेडिट कॉ आपरेटिक बैंक का प्रबन्धक बताते हुए 24 जनवरी 2014 को उससे 50 हजार रुपए की एफडी कराई व 62 माह बाद 13.25 प्रतिशत की दर से ब्याज देने की बात कही । प्रार्थी को रुपए की आवश्यकता होने पर उनसे सम्पर्क किया तो आरोपी दम्पती ने लड़ाई झगडा कर पैसे देने से मना कर दिया।

टावर में आए करंट से भैस की मौत

भीलवाड़ा. आजाद नगर स्थित कुंभा सर्किल के निकट निजी मोबाइल टावर में आए करंट से एक भैंस की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार यहां शिवलाल गुर्जर के मकान परिसर में स्थापित टावर में बुधवार सुबह अचानक करंट प्रवाहित होने लगा। इस दौरान करंट से एक भैस की मौके पर मौत हो गई। घटना की जानकारी पर बड़ी संख्या में भीड़ एकत्रित हो गई और आबादी क्षेत्र से कम्पनी के खिलाफ नारेबाजी करते हुए मोबाइल टावर को हटाने की मांग करने लगी। अजमेर डिस्कॉम ने बाद में क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति बंद करवाई। घटना की सूचना पर प्रताप नगर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर समझाइश की।